Saathiya Tu Wada Kar

Kausar Jamot

जाने कैसे हुआ मुझपे ​​तेरा असर
मैं ना जानू पिया क्या पता क्या खबर
अब तो है इस कदर इश्क तुमसे मुझे
हर जगह बे वजह मैं फिरु दरबदर
मैं जहां पे देखु तू आई नजर
साथिया तू वादा कर चाहे आधा आधा कर
तेरे संग बीते ये उमर तू धड़के मेरा दिल बनकर
साथिया तू वादा कर चाहे आधा आधा कर
तेरे संग बीते ये उमर तू धड़के मेरा दिल बनकर

तू मेरा मैं तेरी कहती ये चाहत मेरी
याद तेरी पल पल आये ना सही जाये ये दुरी
जो दिल में थी अब मेरी वो ख़्वाहिश हो गई पूरी
ऐसा सनम पाया मैंने नहीं होगी कोई मजबूरी
ऐसा हुआ है दिल पे इश्क़ का असर
साथिया तू वादा कर चाहे आधा आधा कर
तेरे संग बीते ये उमर तू धड़के मेरा दिल बनकर
साथिया तू वादा कर चाहे आधा आधा कर
तेरे संग बीते ये उमर तू धड़के मेरा दिल बनकर

दिल एक दुआ बस मांगे
मुझसे वो दूर ना जाए
तेरे बिना हो जीना ऐसा
एक दिन भी ना आये
ये प्यार जिसे हो जाए
बस वो ही समझ ये पाये
दिल से दिल का रिश्ता तो
कोई भी तोड़ ना पाये
ले चल वहा पे तू जाए जिधर
साथिया तू वादा कर चाहे आधा आधा कर
तेरे संग बीते ये उमर तू धड़के मेरा दिल बनकर
साथिया तू वादा कर चाहे आधा आधा कर
तेरे संग बीते ये उमर तू धड़के मेरा दिल बनकर
हो हो हो हो हो हो

Músicas más populares de Prateeksha Srivastava

Otros artistas de