Kareeb Aao
Vikki Nagar
बाहों में आके तू आ छुपाले मुझको
क्यूं तेरा नाम लूं ये बता दे मुझको
अगर है मेरा तू तो मिलादे मुझको
के तेरे बिना मैं अधूरी तू जरुरी
क्यूँ ये दूरी करीब आओ
मैं अधूरी तू जरुरी
क्यूँ ये दूरी करीब आओ
बाहों में आके तू आ छुपाले मुझको
क्यूं तेरा नाम लूं ये बता दे मुझको
अगर है मेरा तू तो मिलादे मुझको
के तेरे बिना मैं अधूरी तू जरुरी
क्यूँ ये दूरी करीब आओ
मैं अधूरी तू जरुरी
क्यूँ ये दूरी करीब आओ
जब भी तन्हाई में बंद करलूं आँखें
तुम नजर आते हो तुम नजर आते हो
कोई सपना बनके मेरे इन पलकों पे
तुम ठहर जाते हो तुम ठहर जाते हो
खाबों के रूबरू ले बिठा दे मुझको
साँसों के गुफ्तगु तो सुना दे मुझको
खोई मैं तुझमें आ जगा दे मुझको
के तेरे बिना मैं अधूरी तू जरुरी
क्यूँ ये दूरी करीब आओ
मैं अधूरी तू जरुरी
क्यूँ ये दूरी करीब आओ