Sangeet

Spitfire

तेरी ज़िंदा हसी को सलाम है
तड़प्ते जो दिल को आराम है
हाथों में साँसों का जाम ले
दुआ करूँ आए तू थामने
तू ही ज़िंदगी है तू ही ख़ात्मा
शरीर भी है तू है आत्मा
सच काहु तो भाषा तू प्यार की
तेरे बिन ये कैसे हो बात हन
परत है तू पेड़ो पे ओस की
तू सीमा अनंत है सोच की
मुस्कान किसी नये जानम की
खलिश भी है बरसते शोक की
ये सच के मैं चेहरा अंजान हूँ
पर जानते सब है जो साथ तू
मैं मॅट हूँ खुद की तू जीत है
तू गयाँ, किताबों की सीख है
सब ठीक है लगे होके तुझ में
हर नस में तू खून सा मुझ में
बस दुआ तू हर दम आज़ाद हो
मेरी जलती चीता पे आबाद हो
ये कौन? जो सब कुछ इस कदर
ठहर के जो घूमता डरबदार
हर कहीं हर दम ये शरीक है
कोई और ना बस ये संगीत है
तेरी ज़िंदा हसी को सलाम है
सलाम है, सलाम है, सलाम है
तड़प्ते जो दिल को आराम है, आराम है
सलाम है
तड़प्ते जो दिल को आराम है
आराम है, आराम है
जीने में क्या कशमकश है
जीवन तो बस सिलसिला है
संगीत ही ये बीमारी
संगीत ही ये दावा है
यूँही हन खुद में ही खो के
खुद को ही मिलने चला मैं
संगीत ही ये बीमारी
संगीत ही ये दावा है
ज़िंदा हसी को सलाम है
सलाम है, सलाम है, सलाम
है तड़प्ते जो दिल को आराम है
आराम है
सलाम है
तड़प्ते जो दिल को आराम है
आराम है, आराम है
जीने में क्या कशमकश है
जीवन तो बस सिलसिला है
संगीत ही ये बीमारी
संगीत ही ये दावा है
यूँही हन खुद में ही खो के
खुद को ही मिलने चला मैं
संगीत ही ये बीमारी
संगीत ही ये दावा है

तेरी ज़िंदा हसी को सलाम है
सलाम है, सलाम है, सलाम है
तड़प्ते जो दिल को आराम है, आराम है
सलाम है
आराम है
सलाम है
आराम है, आराम है

Músicas más populares de Spitfire

Otros artistas de Metalcore