Black
This sh*t is called BLACK
लो आज फिर एक मार गयी
सूना सा वो आँगन कर गयी
पर दूसरी थी दुनिया उस पारी की
लो वापिस वो घर गयी
भाषण और शुरू मुक़दमे
मोमबत्ती जले दिए भी
अधमरा पिता मा को है सदमे
कोई दर्द का ज़हर पिए जी
बस रब से अब एक गुज़ारिश
मुझे अब ना बनाना तू इंसान
रक्षक है या फिर साज़िश
दर्र लगता है बड़ी हिंसा
कोई ना बचा सभी जानवर
चुप बैठे है सब जान कर
ना शिकन ना चेहरे पे शर्म है
मार दे रब को ये नाम पे धरम के
सब देखु और क्या बाकी
अँधा क़ानून भ्रास्त ये खाकी
तस्वीरें लो पीडिता की
बना लो खबरें निकालो झाँकी
पर ना! कुछ ना होगा
दिन दो निकलेंगे, दुख ना होगा
देशवासी ये नींद में हैं
हन कोई भी जागरूक ना होगा
बुझती रहेगी क्या ज्योतिया
कभी निर्भाया, कभी आसिफ़ा
बड़ी ज़ैनब थी वो तितलिया
पर उडद गयी वो होके फ़ना
इस धरम की वो इस धरम का
ये बदला है भाई किस जानम का?
मानता ना उन को बेहन तू
तुझ को घाम क्या! हॅट ये जनता
मैं ढूनडता उजाले है घाना अंधेरा
वो आवाज़ों का सूरज निकले हो सवेरा
वो सब बुरा हुमारे उपर बीता भी है
वो सब हुमारी बहने क्या है तेरा मेरा
मैं ढूनडता उजालе है घाना अंधेरा
वो आवाज़ों का सूरज निकले हो सवेरा
वो सब बुरा हुमार उपर बीता भी है
वो सब हुमारी बहने क्या है तेरा मेरा
मैं ढूनडता उजाले है घाना अंधेरा
तट हॉरर स्टोरी फ्रॉम कठुआ नाउ विच मेक्स योउ वंडर
इफ़ इंडिया इस इनडीड सीरीयस अबौट सेविंग और डॉटर्स?
सिर्फ़ समय बताएगा की कैसे लड़ूँगी
लेकिन मैं हार नही मानूँगी
लड़ती रहूंगी
समाचार सब गये है बिक
कुछ बात थी और कुछ देते लिख
आएँगे दिन वो कब पूच्छो ना
किरदार है वो एक काल्पनिक
पर है ग़रीब की सुनता कौन
कोई चीखता है कोई बैठा मौन
लगवा निशान वो स्याही के
हैं भूल जाते की जनता कौन
देश पर आई आपदा
कुछ मेरा जिस से है राबता
सचाई बोलूँगा हो निडर
डरपोक तू! तेरा ना पता
पर लड़ ज़ुबान की तलवार से
क्यू शांत बैठा तू हार के?
भारत मा भी तो है औरत
कही यूयेसेस को ना भी ये मार दे
तो हन बोल या ना बोल
पर कुछ तो तेरे विचार हो
सब कुर्सियाँ वो हिल जाएँगी
जो तेज़ तेरी ललकार हो
ना सुनेगा कोई आप बीती
ना जात धरम ना राजनीति
आज़ाद हो के भी क़ैद में हम
डरती है बहने मा और बेटी
ये सोचने की बातें है सोचो
क्यू मॅन हुमारे यूँ सहमे हैं?
हर एक बुराई तुम डाट के रोको
तेरी मेरी भी बहने है
अपराध लाखों है वार्षिक
रब ले लो फिर अवतार एक
ये भारत था अब इंडिया
है स्वागत आप का हार्दिक
मैं ढूनडता उजाले है घाना अंधेरा
वो आवाज़ों का सूरज निकले हो सवेरा
वो सब बुरा हुमारे उपर बीता भी है
वो सब हुमारी बहने क्या है तेरा मेरा?
मैं ढूनडता उजाले है घाना अंधेरा
वो आवाज़ों का सूरज निकले हो सवेरा
वो सब बुरा हुमारे उपर बीता भी है
वो सब हुमारी बहने क्या है तेरा मेरा?
लॅडीस आंड जेंटल्मेन
तीस इस स्पिटफाइयर
आंड ई’म हियर तो स्पीक थे ट्रूथ
ब्लॅक