Yeh Raksha Bandhan

Zameer Bikaneri, Sanam Gorakhpuri

ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
बँधवालो राखी
बँधवालो राखी
बहना का इसमें प्यार है
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है

इस राखी के बदले में तुम
देश की रक्षा करना
देश द्रोहियों और बहार के
दुसमन से तुम लड़ना
अपने प्यारे भैया से ओ
अपने प्यारे भैया से
ये कहने का अधिकार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है

कठिन राह में ये राखी ही
देगी साथ तुम्हारा
नेक राह पर चलते रहना
होगा उदय सितारा
नेक काम करने वालो के ओ
नेक काम करने वालो के
स्वागत में संसार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है

बीत गए जो बीत गए दिन
बीते दिन मत देखो
आनेवाले कैसे अच्छे
दिन हो बस ये सोचो
किसी एक के लिए नहीं है ओ
किसी एक के लिए नहीं है
सबके लिए बहार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है

सच पूछो तो इस धरती पर
बहनो की है कमी नहीं
आगे करो कलाई अपनी
अपनों की है कमी नहीं
भाई है खुद्दार तो उसकी ओ
भाई है खुद्दार तो उसकी
बहना भी खुद्दार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है

सुबह का भुला शाम घर आये
तो भी चलो गनीमत है
धरती तो सबकी सेहती है
ये ईश्वर की नीयत है
बलिहारी कच्चे धागे की ओ
बलिहारी कच्चे धागे की
बहेनो का उधार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है

इस बंधन की रक्षा करने
वाले लोग फले है
बहन के आशीवाद प्यार से
कितने लोग बढे है
बेहना का भाई की खातिर ओ
बेहना का भाई की खातिर
ममता और दुलार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
बँधवालो राखी
बँधवालो राखी
बहना का इसमें प्यार है
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है

Músicas más populares de प्रीती सागर

Otros artistas de Film score