Mere Papa [Sad]

ANAND BAKSHI, ANU MALIK

मेरे पापा ओ मेरे पापा
मेरे पापा कभी ना, ना कहना
मैं कुछ भी कहु तुम हा कहना

वो बात कभी तू ना कहना
मुश्किल हो जाए हा कहना

मेरे पापा ओ मेरे पापा

मेरे दिल का अरमान हो तुम
इस घर मे अब मेहमान हो तुम

मेरी मर्ज़ी तो जान लो तुम
ये आख़िरी कहना मान लो तुम
कुछ और नही मुझको कहना
मेरे पापा ओ मेरे पापा

तेरी मेहंदी की रात है ये
एक रात का बस साथ है ये

मैं कैसे अपना मुँह खोलू
हा बोल के कैसे ना बोलू
मुश्किल है मेरा कुछ भी कहना
मेरे पापा ओ मेरे पापा

पहनाकर शादी का जोड़ा
बाबुल मुझसे नाता तोड़ा

हर बात तेरी मैने मानी
ये तो बतला मेरी रानी
क्यू भीग गये तेरे नैना

मेरे पापा ओ मेरे पापा

Músicas más populares de प्रीती सागर

Otros artistas de Film score