Mere Papa

ANAND BAKSHI, ANU MALIK

मेरे पापा ओ मेरे पापा
मेरे पापा कभी ना, ना कहना
मैं कुछ भी कहु तुम हा कहना

वो बात कभी तू ना कहना
मुश्किल हो जाए हा कहना

ओ मेरे पापा कभी ना, ना कहना
मैं कुछ भी कहु तुम हा कहना

वो बात कभी तू ना कहना
मुश्किल हो जाए हा कहना

मेरे पापा ओ मेरे पापा

क्या, कब क्यू पुछा करते हो
मैं खो जाऊँगी डरते हो

तू मेरी दुनिया सारी है
तू मुझको जान से प्यारी है
बस मेरे सामने तू रहना

ओ मेरे पापा ओ मेरे पापा

हर बात पे तू ज़िद करती है
तेरे आगे किसकी चलती है

तुम्हे याद मेरी फिर आएगी
जिस दिन एक दिन उड़ उड़ जाएगी
तेरे पिंजरे से तेरी मैना हा

ये आज कहा, फिर मत कहना

ओ पापा
ओ मेरे पापा ओ मेरे पापा

पापा मैं तुमसे रुठ गयी
बस अपनी दोस्ती टूट गयी

तू मुझसे खफा क्यू होती है
तू मेरी आँख की ज्योति है
तू मेरे दिल का है चैना
ओ मेरे पापा ओ मेरे पापा

पापा तुम कोई दुआ माँगो
तुम अपने रब से क्या माँगो

हर रात को सोने से पहले
हर सुबह होने से पहले
तेरी सूरत देखे ये नैना

मेरे पापा ओ मेरे पापा
मेरे पापा कभी ना, ना कहना
मैं कुछ भी कहु तुम हा कहना

वो बात कभी तू ना कहना
मुश्किल हो जाए हा कहना

ओ मेरे पापा ओ मेरे पापा

Músicas más populares de प्रीती सागर

Otros artistas de Film score