Naam Hai Hunterwali

ANU MALIK, HASRAT JAIPURI

भारत की हूँ मैं नार
झुलाम से लड़ी हज़ारों बार
नाम है हंटरवाली
नाम है हंटरवाली
सेवन्ती सेवन सेवन्ती सेवन
सेवन्ती सेवन सेवन्ती सेवन
सेवन्ती सेवन सेवन्ती सेवन

गरीबी ने पाला मुझको संभाला
कांटो में जैसे बहार
गरीबी ने पाला मुझको संभाला
कांटो में जैसे बहार
आगे बढ़ी मैं और न डरी मैं
मुझको गरीबों से क्या
मेरा हंटर यार
नाम है हंटरवाली
नाम है हंटरवाली
सेवन्ती सेवन सेवन्ती सेवन
सेवन्ती सेवन सेवन्ती सेवन
सेवन्ती सेवन सेवन्ती सेवन

हूँ दिलवाली मैं झाँसी की रानी
हूँ दिलवाली मैं झाँसी की रानी
टकराना हैं मेरा काम
हूँ चाँद दे मितदुः गरीबी
हिम्मत की देती हूँ दाद
धन के लूटेरे तेरे न मेरे
लेलूँगी मैं इंतक़ाम
अरे लेलूँगी मैं इंतक़ाम
इंसानियत ही मेरा धर्म
करती हूँ मैं सबसे प्यार
करती हूँ मैं सबसे प्यार
मानी नहीं कभी हार
नाम है हंटरवाली
नाम है हंटरवाली
सेवन्ती सेवन सेवन्ती सेवन
सेवन्ती सेवन सेवन्ती सेवन
सेवन्ती सेवन सेवन्ती सेवन

Músicas más populares de प्रीती सागर

Otros artistas de Film score