Tum Dill Meinn Ho Mere

Himesh Reshammiya

तेरा इंतज़ार बड़ी सिद्दत से
कर रही है मेरी मोहब्बत की सरगर्मियां
तेरे मेरे फासलों के बीच
छुपी हुई है बहोत सी नजदीकियां

नशेमन हुए है
तेरी यादों के घेरे
नशेमन हुए है
तेरी यादों के घेरे
तुम दिल में हो मेरे
तुम दिल में हो मेरे
नशेमन हुए है
तेरी यादों के घेरे
तुम दिल में हो मेरे
हाँ तुम दिल में हो मेरे
बेचैन हुए है
अरमानो के बसेरे
तुम दिल में हो मेरे
हाँ तुम दिल में हो मेरे

तेरी परछाई मुझपे लहराई
तुझको ही ढूंढे मेरी तन्हाई
मेरी तन्हाई
तेरी ये मोहब्बत ऐसा रंग लायी
हस्ते हस्ते मेरी आंख भर आयी
आंख भर आयी
तूफ़ान बने है
मीठी धुप के सवेरे
तूफ़ान बने है
मीठी धुप के सवेरे
तुम दिल में हो मेरे
तुम दिल में हो मेरे
बेचैन हुए है
अरमानो के बसेरे
तुम दिल में हो मेरे
हाँ तुम दिल में हो मेरे

दिल की ये दीवारे तुझको ही पुकारे
तेरी राह देखु बाहे में पसारे
बाहे में पसारे
धड़कनो का सागर दर्द-ए-दिल किनारे
तेरे बिन अधूरे सपने मेरे सारे
सपने मेरे सारे
सायें है तेरे
मेरे अँखियों के ढेरे
सायें है तेरे
मेरे अँखियों के ढेरे
तुम दिल में हो मेरे
तुम दिल में हो मेरे
बेचैन हुए है
अरमानो के बसेरे
तुम दिल में हो मेरे
हाँ तुम दिल में हो मेरे
नशेमन हुए है
तेरी यादों के घेरे
तुम दिल में हो मेरे
हाँ तुम दिल में हो मेरे

Curiosidades sobre la música Tum Dill Meinn Ho Mere del Palak Muchhal

¿Quién compuso la canción “Tum Dill Meinn Ho Mere” de Palak Muchhal?
La canción “Tum Dill Meinn Ho Mere” de Palak Muchhal fue compuesta por Himesh Reshammiya.

Músicas más populares de Palak Muchhal

Otros artistas de Asiatic music