Ae Dil Hai Mushkil Mashup

PRITAM CHAKRABORTY, AMITABH BHATTACHARYA

चन्ना मेरेया मेरेया
तूने ब्रेकअप कर लिया

अली अली अली अलीज़े
अली अली अली अलीज़े

ओ पिया

अली अली अली अलीज़े
अली अली अली अलीज़े

तेरे वर्गी ना पिंड विच दूजी
पंजाबी कोई चिक माहिया
क्यूँ तू खिड़की ते बैठी शर्माए
बरांडे उत्ते दिख माहिया

अच्छा चलता हूँ
दुआओं में याद रखना
मेरे ज़िक्र का जुबां पे स्वाद रखना
दिल के संदूकों में मेरे अच्छे काम रखना
चिट्ठी तारों में भी मेरा तू सलाम रखना

प्यार मैंने तोह निभाया
तेरे रहते तेरे साथ भी
सच कहूँ तो तुझसे ज्यादा
चाहा तुझको तेरे बाद भी

हमको बिन बताये तूने ये कब कर लिया
अरे हमको बिन बताये तूने ये कब कर लिया
तेरे सैयां जी से काहे तूने ब्रेकअप कर लिया
तेरे सैयां जी से काहे तूने ब्रेकअप कर लिया

चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया बेलिया
ओ पिया

चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया बेलिया
ओ पिया

सूरज ढले तो
लगता है जैसे
काँधे पे मेरे सर है तेरा
मेरा ठिकाना
चाहे जहाँ हो
यादों में मेरी
घर है तेरा

कुछ दिन तो रोना धोना बंपर किया
और फिर डिलीट उसका नंबर किया
आंसू जो सूखे सीधा पार्लर गयी
पार्लर में जाके शैम्पू जमकर किया

अली अली अली अलीज़े
अली अली अली अलीज़े

ओ पिया

ऐ दिल है मुश्किल

तू मेरा खुदा(मुर्शिद मेरा) तूही दुआ में शामिल
तेरे बिना गुज़ारा ऐ दिल है मुश्किल

रांझन दे यार बुल्लेया
सुनले पुकार बुल्लेया
तू ही तो यार बुल्लेया
मुर्शिद मेरा मुर्शिद मेरा
तेरा मुकाम कमले
सरहद के पार बुल्लेया
परवरदिगार बुल्लेया
हाफ़िज़ तेरा मुर्शिद मेरा

रांझन दे यार बुल्लेया
सुनले पुकार बुल्लेया
तू ही तो यार बुल्लेया
मुर्शिद मेरा मुर्शिद मेरा
तेरा मुकाम कमले
सरहद के पार बुल्लेया
परवरदिगार बुल्लेया
हाफ़िज़ तेरा मुर्शिद मेरा

Músicas más populares de Nakash Aziz

Otros artistas de Pop rock