Thaali Hai Khaali

Swanand Kirkire

फॉलो ताली है खाली
ओं बाँदसिंटोवन्
लग गया तो तीर नही तो तुक्का
I Can’t Stay, I Can’t Stay, I Can’t Stay भुक्का
लग गया तो तीर नही तो तुक्का
I Can’t Stay, I Can’t Stay, I Can’t Stay भुक्का

ना हीर, ना हूर, ना महँगे अंगूर
ना डनलॉप का गद्दा, ना टन माँगे तंदूर
ताली है खाली जो चाहे परोस दो
हे ताली है खाली जो चाहे परोस दो
चाहे बासी रोटी हो नमक तोड़ा
नमक तोड़ा, नमक तोड़ा ठूंस दो
हे औरों का जूता
होगी पार्टी भीकमाँगों की
क्या होगी डिमॅंड भैया
हे ऐसे भूके नंगों की
हे कुच्छ भी चलेगा बस
टन को चखना चाहिए
मान को ठग लेंगे
खाने स्वाद इतना चाहिए
मान को ठग लेंगे
खाने स्वाद इतना चाहिए
हे पतली हो डाल चाहे
तोड़ा छ्होंक झोंक दो
लिट्ल, तोड़ा
हे पतली हो डाल चाहे
तोड़ा छ्होंक झोंक दो
चाहे बासी रोटी हो नमक तोड़ा
नमक तोड़ा, नमक तोड़ा ठूंस दो

अपना तो फुंदा सिंपल है यार
तुच्छ ज़रूरत, उच्च विचार
फाइव स्तर का खाना अपनी औकात नही
खाली हड्डी, बिना बोटी बनती बात नही
अपना अजेंडा सिंगल है यार
जहाँ दिखे दाना हाथ दो पसार
खाली पेट भैया, काट-ती अब रात नही
उबला चावल, सूखी भिंडी
थोड़ी सी खट्टी दही
हे साथ जो आचार हो
फिर क्यूँ अफ़सोस हो
हे हे हे साथ जो आचार हो
फिर क्यूँ अफ़सोस हो
चाहे बासी रोटी हो नमक तोड़ा
वन मोरे टाइम, नमक तोड़ा ठूंस दो

Músicas más populares de Nakash Aziz

Otros artistas de Pop rock