Eyy Bidda Ye Mera Adda

Raqueeb Alam

ये मेरा शहर
ये मेरी डगर
सर पे ये आकाश
मेरा है घर

हाँ मैं ही गलत
हाँ मैं ही सही
मैं ही फैसला हूँ
मैं ही खाता-बही

ऐसा हैं कौन यहाँ
मुझसे जो जीत सके
है कोई जो तो
वो मैं हूँ

मुझसे बड़ा कोई है
इस जहान में अगर
वो कोई भी कल
का मैं हूँ

हे मूछों पे धार रहे
हाथ में कुल्हाड रहे
युद्ध की पुकार रहे
करता ना समझौता

ए बिड्डा ये मेरा अड्डा
ए बिड्डा ये मेरा अड्डा
ए बिड्डा ये मेरा अड्डा
ए बिड्डा ये मेरा अड्डा

मैं नदी में तुझे फेकूंगा
मैं मछली पे लौटूंगा
बरछा फेंक मारूंगा
मैं झंडे सा लहरूंगा

तुझे मिट्टी में बच्चू
मिला दूँ अगर
मैं कीमती खनिज बनके
मिट्टी से मिल जाऊंगा

ए बिड्डा ये मेरा अड्डा
ए बिड्डा ये मेरा अड्डा
ए बिड्डा ये मेरा अड्डा
ए बिड्डा ये मेरा अड्डा

हे कौन है तू
कौन है तू
एक फौलाद सा मैं हूँ
तप के तलवार बन जाऊं

हे कौन है तू
कौन है तू
मिट्टी मिट्टी भी मैं हूँ
मुझे रौंदा तो ईंट बन जाऊं

हे कौन है तू
कौन है तू
एक चट्टान सा मैं हूँ
मुझे तोड़ा तो टूटे हुए
पत्थर से भगवान बन जाऊं

ए बिड्डा ये मेरा अड्डा
ए बिड्डा ये मेरा अड्डा
ए बिड्डा ये मेरा अड्डा
ए बिड्डा ये मेरा अड्डा

Músicas más populares de Nakash Aziz

Otros artistas de Pop rock