Bigdi Hui Bana Do

Mohammed Aziz

या हबीबी या हबीबी
या रसूल अल्लाह
बिगड़ी हुयी बना दो सरकारे मदीना
बिगड़ी हुयी बना दो सरकारे मदीना
बेबस को आसरा दो
बेबस को आसरा दो सरकारे मदीना
बिगड़ी हुयी बना दो सरकारे मदीना
बिगड़ी हुयी बना दो सरकारे मदीना
या रसूल अल्लाह
या रसूल अल्लाह
या रसूल अल्लाह
या हबीबी या हबीबी

अगर तुम दुआ करोगे खुदा होगा मेहरबा
तुम आँखे फेर लोगे तो हयं जायेंगे कहा
लो आ गया है वक़्त बुरा तुम उसको टाल दो
तुम अपनी काली कंबली का अब साया डाल दो
ज़ालिम को तुम सजा दो
ज़ालिम को तुम सजा दो सरकारे मदीना
बिगड़ी हुयी बना दो सरकारे मदीना
बिगड़ी हुयी बना दो सरकारे मदीना
या रसूल अल्लाह
या रसूल अल्लाह

जो नेक है शैतान के चंगुल में फसे है
हर हर कदम पे मौत के सामान खड़े है
जो लड़ रहे है सबको बचाने के वास्ते
इंसान आज वोही मुश्किल में पड़े है
मुश्किल को तुम मिटा दो
मुश्किल को तुम मिटा दो सरकारे मदीना
बिगड़ी हुयी बना दो सरकारे मदीना
बिगड़ी हुयी बना दो सरकारे मदीना
सरकारे मदीना सरकारे मदीना
सरकारे मदीना सरकारे मदीना
सरकारे मदीना सरकारे मदीना
सरकारे मदीना सरकारे मदीना

Músicas más populares de Mohammed Aziz

Otros artistas de Film score