Allah Bada Tu Hai

Payam Sayeedi

करदे करम ए मेरे अल्लाह
करदे करम ए मेरे अल्लाह
करदे करम ए मेरे अल्लाह
करदे करम ए मेरे अल्लाह
अल्लाहु अकबर, अल्लाहु अकबर..

हम सबका खुदा तू है
अल्लाह बड़ा तू है
हम सबका खुदा तू है
अल्लाह बड़ा तू है

हम सबका खुदा तू है
अल्लाह बड़ा तू है
हम सबका खुदा तू है
अल्लाह बड़ा तू है

अल्लाहु अकबर, अल्लाहु अकबर..

बंदो को बुराई से
अल्लाह बचाना तू
सच्चाई के रस्ते पर
हम सबको चलाना तू
मौला तू हमे रखना
रेहमत की पनाहों में
ईमान पे रहे कायम
दुबे ना गुनाहो में
गाफिल ना रहे मौला
हम तेरी इबादत से
हम पाये करम तेरा
कुरान की तिलावट से
ईमान पे जिये मौला
ईमान पे मर जाए
आवाज़ तुझी को दे
हम चाहे जिधर जाये
हर एक जगाह तू है
हर दिल की सदा तू है
हम सबका खुदा तू है
अल्लाह बड़ा तू है
हम सबका खुदा तू है
अल्लाह बड़ा तू है
अल्लाहु अकबर, अल्लाहु अकबर..

जब आदमों हव्वा ने
रो रो के दुआ मांगी
दोनों को मिलाया और
दोनों की खाता बक्शी
तू नूर की कश्ती का
तूफान में सहारा था
बारून को मेरे मौला
तूने ही उतारा था
डाले गए शोलो में
जिस वक़्त खलील उल्लाह
वो आग हुयी गुलशन
रेहमत से तेरी अल्लाह
अय्युब को मुश्किल में
तूने ही संभाला था
और पेट से मछ्ली के
युनूस को निकाला था
मूसा का असा तू है
ईसा की दुआ तू है
हम सबका खुदा तू है
अल्लाह बड़ा तू है
हम सब का खुदा तू है
अल्लाह बड़ा तू है
अल्लाहु अकबर, अल्लाहु अकबर..

वल्लाह पयंबर भी
क्या खूब दिया तूने
हमको ए खुदा अपना
मेहबूब दिया तूने
ईमान दिया हमको
सद्के में मुहम्मद के
कुरान दिया हमको
सदक़े में मुहम्मद के
हमपर तेरी रेहमत हो
सदक़े में मुहम्मद के
हासिल हमे जन्नत हो
सदक़े में मुहम्मद के
रख लाज सारे मेहशर
सदक़े में मुहम्मद के
मौला हो करम हम पर
सदक़े में मुहम्मद के
कब हमसे जुदा तू है
हर दिल में छुपा तू है
हम सबका खुदा तू है
अल्लाह बड़ा तू है
हम सब का खुदा तू है
अल्लाह बड़ा तू है
अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर..

करदे करम ए मेरे अल्लाह
करदे करम ए मेरे अल्लाह
करदे करम ए मेरे अल्लाह
करदे करम ए मेरे अल्लाह
करदे करम ए मेरे अल्लाह

Curiosidades sobre la música Allah Bada Tu Hai del Mohammed Aziz

¿Quién compuso la canción “Allah Bada Tu Hai” de Mohammed Aziz?
La canción “Allah Bada Tu Hai” de Mohammed Aziz fue compuesta por Payam Sayeedi.

Músicas más populares de Mohammed Aziz

Otros artistas de Film score