Humko Pyaar Hai
भावरें जो गुण गुनाए
झोके जो सन सनाए
क्यों जिस्म तर तराए
कोई बताए मुझको
हुमको प्यार है तो
यह खुमार है
हुमको प्यार है
ओह महबूबा
भावरें जो गुण गुनाए
झोके जो सन सनाए
क्यों जिस्म तर तराए
कोई बताए मुझको
हुमको प्यार है तो
यह खुमार है
हुमको प्यार है
ओह महबूबा
सोने की अब ज़मीन है
नीलम का आसमान
पांच्ची सुना रहे है
सुरीली कहानियाँ
सोने की अब ज़मीन है
नीलम का आसमान
पांच्ची सुना रहे
है सुरीली कहानियाँ
डाली पे उस में जो
काली कोई धूल गयी
एक अजनबी सी खुश्बू
है सासों में गुल गयी
सासों में गुल गयी
महकी हुवी फ़िज़ा है
गाती हुवी हवा है
सब क्या यह हो रहा है
कोई बताए मुझको
हुमको प्यार है
तो यह बहार है
हुमको प्यार है
ओह महबूबा
फूलों की चुनरी ओढ़े
हुवे है यह वादियाँ
लगता है जैसे आँखों में
है ख्वाबों का हैं समा
फूलों की चुनरी ओढ़े
हुवे है यह वादियाँ
लगता है जैसे
आँखों में है
ख्वाबों का हैं समा
इन वादियों में प्यार
के राही जो आए है
पेड़ों ने अपने रेशमी
सायँ बिछाए है
सायँ बिछाए है
गूँजे है रागिनीसी दिन
में है चाँदनी सी
कैसी है शांति सी
कोई बताए मुझको
हुमको प्यार है
तो यह निखार है
हुमको प्यार है
ओह महबूबा
भावरें जो गुण गुनाए
झोके जो सन सनाए
क्यों जिस्म तर तराए
कोई बताए मुझको
हुमको प्यार है तो
यह खुमार है
हुमको प्यार है
ओह महबूबा.