Tera Hi Rahun

Gajendra Verma

मैं तेरा ही रहूं
तू मेरी ही रहे
ना हो ये फ़ासले, ओह मेरी जाना!
कहीं भी तू रहे
कहीं भी मैं रहूं
ना टूटे ये होसले, साथ निभाना ह्म ह्म ह्म ह्म
मिल गया, मिल गया, मेरा जहाँ
हो गया, हो गया, तू जो मेरा
मोहब्बत के सफ़र
का राही उम्र भर
मैं बन जाऊंगा अगर, तू हो रास्ता
सियाही से वक़्त की
दिलों के वर्क पर
लिखते जाएँगे, अपनी दास्तान
ओ हो
मिल गया, मिल गया, मेरा जहाँ (मिल गया जहाँ)
हो गया, हो गया, तू जो मेरा(तू जो मेरा)

आ मिल गया, मिल गया, मेरा जहाँ
हो गया, हो गया, तू जो मेरा

आ आ आ आ आ आ
तू सूरज की धूप है
मैं सर्दी की हूँ सुबह
मेरे हर इक मर्ज़ की तू है दवा
मैं जब भी देख लून
तुझे करीब से
लगे के मिल गया है मेरा खुदा हा आ आ
तू पूरा चाँद है
मैं सागर की लेहर
कोई तूफान उठे च्छू लूँ तुझे अगर च्छू लूँ तुझे अगर

आ लग जा तू गले
रहे ना कोई कसर
मैं भी कुछ सवर जाऊंगा
होगा तेरा असर ओ ओ ओ (हा हा हा)
मिल गया, मिल गया, मेरा जहाँ मेरा जहाँ
हो गया, हो गया, तू जो मेरा
मिल गया, मिल गया, मेरा जहाँ (हा हा हा) मेरा जहाँ
हो गया, हो गया, तू जो मेरा तू जो मेरा

Curiosidades sobre la música Tera Hi Rahun del Gajendra Verma

¿Cuándo fue lanzada la canción “Tera Hi Rahun” por Gajendra Verma?
La canción Tera Hi Rahun fue lanzada en 2016, en el álbum “Tera Hi Rahun”.

Músicas más populares de Gajendra Verma

Otros artistas de Film score