Jaana Jaana

Aseem Ahmed Abbasee

[Chorus]
कहता हूं क्या करता है क्या दिल मेरा मेरा न रहा
है एक धुन सी हर जगह बस जाना जाना जाना
ये न समझ न समझे कुछ तेरे सिवा
सौ दर्दों की एक दवा बस जाना जाना जाना

[Verse 1]
के चुप के चुप के तुझको देखा करता है ये
न जाने कब से जाना तुझपे मरता है ये
समझाया मैंने सौ दफा तो बिगड़ गया
के बच्चो जैसे अब तो ज़िद्द करता

[Chorus]
कहता हूं क्या करता है क्या
दिल मेरा मेरा न रहा
है एक धुन सी हर जगह
बस जाना जाना जाना
ये न समझ न समझे कुछ तेरे सिवा
सौ दर्दों की एक दवा बस जाना जाना जाना

[Verse 2]
ये चोरी चोरी तेरा पीछा करना
राहों में कहीं मिल गए तो डरना मैं बैठा रहूं
उन जगहों पे जाने जा
जहां से तेरा होता है गुज़रना
यहीं है फसाना फसाना
तेरा नाम लिखना अपने संग
लिख के फिर मिटाना मिटाना
फिर लिखना और मिटाना

[Chorus]
कहता हूं क्या करता है क्या
दिल मेरा मेरा न रहा
है एक धुन सी हर जगह
बस जाना जाना जाना
ये न समझ न समझे कुछ तेरे सिवा
सौ दर्दों की एक दवा
बस जाना जाना जाना

Curiosidades sobre la música Jaana Jaana del Gajendra Verma

¿Cuándo fue lanzada la canción “Jaana Jaana” por Gajendra Verma?
La canción Jaana Jaana fue lanzada en 2019, en el álbum “Flip - EP ”.
¿Quién compuso la canción “Jaana Jaana” de Gajendra Verma?
La canción “Jaana Jaana” de Gajendra Verma fue compuesta por Aseem Ahmed Abbasee.

Músicas más populares de Gajendra Verma

Otros artistas de Film score