Chemicals

Dino James, Nilesh Patel, Bluish Music

सारी सारी रात डराए वो जैसे है डायन
साँसें ना लेने दे ऐसे रसायन
हूँ बाहर से घायल और अंदर से कायर
लगती मोहब्बत पर है सब यह Science

कुछ दिव्या सी चीज़ें समझता था प्यार को
फिर जाना body बस छोड़ती Harmons
You're not in love तुम छोटे बीमार हो
कुछ काम नही आता है Disprin या Sadiron
उस से प्यार करता हू या उसके साथ
कोई ego है मेरा वो कैसे भी प्राप्त हो
सुलझा रहा हू उलझी इस गाठ को
दिल और दिमाग़ के आपस के war को

यह कैसे Chemicals छोड़े दिमाग़ भी
इतनी लाचारी है ऐसा ना था कभी
जिस से मैं लड़ता हू उसका मैं भाग भी
कमजोर पद रहा हू अंदर और ताक़त नही
बस प्यार करने की मैने हिमाकत की
ऐसा क्यूँ हो गया मेरी थी क्या ग़लती
ना करना ग़लती से ऐसा मज़ाक भी
Chemical ओ ने किया तब भी

है सारा बस Chemicals
मैं था बस काब्से बेख़बर

तू server में घर भर में
हर पल बस बड़ बड़ में
दर दर कापून तर तर दिल
धड़ धड़ जियुं मर मर के
करवट लून हर क्षण में
पर्वत था अब कन में
सर गर्म है मान सर्द है
अंदर भर भर दर्द है

Thunder जैसे मंज़र जैसे खंजर करे पंचर हूँ मैं बंजर करूँ संघर्ष
उन्हे हमदर्द यूँ ना तंग कर ढीले अंजर सारे पंजर तेरी संगत मेरी संपत
पर संपत में नही but just one word can comfort

सुनाने दे या मुझे जाने दे तू मुझे
जीने के झूठे बहाने दे
उन सारी यादों की आरती को कंधे दे
तू मुझे था मेरे भले तू ताने दे
वो सब अंजानी सी यादें लौटने दे
खो गया था मैं कब से खुद को पाने दे
गाने दे गाने दे बस मुझको गाने दे
गाने दे गाने दे गाने दे गाने दे

बीमारियों के दाग यह जाते नही
सौ दर्द है
फिर भी क्यूँ सौ राहतें नही

है सारा बस Chemicals
मैं था बस कबसे बेख़बर

सारी सारी रात डराए वो जैसे है डायन
साँसें ना लेने दे ऐसे रसायन
हूँ बाहर से घायल और अंदर से कायर
लगती मोहब्बत पर है सब यह Science

Curiosidades sobre la música Chemicals del Dino James

¿Cuándo fue lanzada la canción “Chemicals” por Dino James?
La canción Chemicals fue lanzada en 2021, en el álbum “Dino James EP”.
¿Quién compuso la canción “Chemicals” de Dino James?
La canción “Chemicals” de Dino James fue compuesta por Dino James, Nilesh Patel, Bluish Music.

Músicas más populares de Dino James

Otros artistas de Pop-rap