Khaas

Dino James

This is Dino , always real me, peace

हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास
हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास

सुबह उठके छोटे बस ये चेंज कर
सक्सेस के बीझ को अंदर प्लान कर
नही सॅंग्विन ब्लेड तू है पॅंतर
सब लिख दिया है मारे अंतर

तीस इस थे real me , वित real me
ये है फ्यूचर रेडी और कोई फियर नि
5ग की स्पीड और कोई गियर नही
दूर दूर तक देखा कोई नियर नही

ये चाँद सितारे और धरती सारी
सब मूड रही है मेरे हक़ मे
सक्सेस को सारा सब लाद के
मुझ घर फुँचनति बेटा ट्रक मे
अब तक किसी ने सोचा नही है
वो सब लिखा है मरे लक मे
मुझे सच मे टच भी कोई कर नि सकता
मुझे टफ बनाया बेटा जग्ग ने

नही फेक टॉक्स हूँ मैं ब्रेव भोथ
आंड तीस इस वॉट ई छोटे मेड फॉर
मैं जानता हूँ की तू तक गया है
पर छोटे छाइएएगा बस एक और
परिवार संग कोई नज़र नि लगती
ह्यूम रब्ब ने रखा है सेफ भोथ
पूरी कायानात मेरे साथ है
है पीछे मेरे सारे ग्रेट फोर्स

मैं ये कैसे करता सब ढूंदे राज
सोचो कैसे लादी मैने लू मैं फ्लावाज़
अब ख़ुशनसीबी मेरा चूमे हाथ
real me हूँ छोटे और हूँ मैं ख़ास

हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास real me , real me
हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास real me , real me

हाल तेरा है ये टेंपोररी
पर विश्वास छोटे तेरा पर्मनेंट
बस कुधी मार दे तू साइड मे रहके
कैसे जानेगा अपना पक्का स्ट्रेंत
सब बोटेर आएँगे लेकिन डरना नही
सब तर तर आए ऐसा भर करंट
जो भी मिला उसके लिए शुक्रिया
पर इतने से पेट मेरा भरता नही

जब आँख खुली तो फिर लाउ जाली
अब फटने वाले भी फ्यूचर रेडी
अब सस्ते मे सौदा होगा नि
सिर्फ़ अपनी होगी अब मोनॉपली

मेरे जैसा कोई वर्ल्ड मे नही है ब्रो
तुझे सेम लगता है तो तू सही है ब्रो
जो भी मॅन ने बोला वो सब छाईए ब्रो
हम उड़ने वाले नही हम नीचे पहिए ब्रो

मंज़िल मेरी अब दूर कहाँ
मुझे चाँद सितारे देते उर्ज़ा
5ग की स्पीड है फुल पार
real me है और हम है सूरमा

मेरा मक़सद लेकर मेरा खून चला
पीछे दुनिया जलती है घूम ज़रा
आधा वादा मुझे छाईए नि
कंप्लीट इनडिपेंडेंट पूर्ण स्वराज

हर सफ़र मे तेरे साथ हूँ
तेरी सोच बदल दूं करूँ जादू
सब चेंज होने वाला है वास्तु
real me हूँ छोटे और मैं ख़ास हूँ

जाके तूफ़ानो के सेंटर मैं खड़ा
मैं तो पर्वाटो से जाके हूँ भिड़ा
तेरी ग़लती नि तू जाने ना मुझे
real me हूँ सोने चाँदी से खरा

हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास
हूँ मैं ख़ास real me , real me
हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास real me , real me
हूँ मैं ख़ास

Curiosidades sobre la música Khaas del Dino James

¿Cuándo fue lanzada la canción “Khaas” por Dino James?
La canción Khaas fue lanzada en 2021, en el álbum “Khaas”.

Músicas más populares de Dino James

Otros artistas de Pop-rap