Jealous

DINU JAMES

हो गये 4 साल और आज 5 मंत्स
हम बात नही करते ये साइलेन्स
होंगे टच मे नही डिसाइडेड
पता नही फिर भी क्यू लगे उन्मीचेअल
क्यू टूटे नही ये सारा साइकल
तू आती जाती जैसे विराल
जो सीखा मैने तेरे साथ मे रहके
लगे जैसे पढ़ा हो बाइबल
मैं सोचु सारी बातें होल दे
दिखते सारे सीन 4क
शायद मैं ही लड़का प्रॉब्लमटिक
और कहती चाल्ड़े मुझे छोड़ड़ के
गस्स के रह गये झाग पर तेरी
वो छाप धुले नही दाग
वो साग के ताप की आच से यादें
वो बनने लगी जैसे भाप
जो भी हुआ जान बुझ के नही
सुन हो सके तो कर देना माफ़
तेरी यादें वो सारी प्रेज़ेंट मे सताती
है पर तू तो हो गयी पस्त

मैं जलता खुश तू मेरे बिना
तेरी कमी क्यूँ खलती रही
साची मे चाहता करू मूव ओं
पर इस दिल पे मेरी मर्ज़ी नही
मैं जलता खुश तू मेरे बिना
तेरी कमी क्यूँ खलती रही
साची मे चाहता करू मूव ओं
पर इस दिल पे मेरी मर्ज़ी नही

मैं जेलस तू खुश है और फर्क
नि पड़ता की हू नही बेबी मैं वाहा
मैं जलता हू औरो के साथ मे देख के
मेरा वो हक कहा
पता नही मैं कोंसि हिल ट्रिप मे था
तुझे रोक नि पता मैं जान
तुझे धोके मे खोया हू
धोके मे पोवेट हू उल्लू मैं सल्ला गढ़ा

तेरे बिन बनी मेरी ज़िंदगी
गहरी इंजुरी भरता नही
तू हस्ती बिन मेरे सोचे दिल जले
भूले दिन द वो लड़का नही

हम अपने मे धुत्त थे
और गुम मे भी खुश थे
वो बारिश के भुट्टे
और भीगे वो सुत्ते
वो रातों के हुक्के
सब गाने वो गाने लूप्ड
वो घूसे और मुक्के
और फूलों के बूके
वो बालों के घूच्छे
कुछ बोलू तो लुहटे थे
जेबो मे छूटते पर मस्ती मे चुके
वो चलती है फुटेज और सीने मे चुबे
ये कैसे मैं बोलू बता

मैं बावला बावला बावला
सुन मैं बावला बावला बावला

मैं जलता खुश तू मेरे बिना
तेरी कमी क्यूँ खलती रही
साची मे चाहता करू मूव ओं
पर इस दिल पे मेरी मर्ज़ी नही
मैं जलता खुश तू मेरे बिना
तेरी कमी क्यूँ खलती रही
साची मे चाहता करू मूव ओं
पर इस दिल पे मेरी मर्ज़ी नही

क्यूँ जाने ना मेरे मान में तूफ़ा है ना
तेरा द सुन टूटा है ना फिर भी तू क्यू थामे ना
क्यूँ जाने ना मेरे मान में तूफ़ा है ना
तेरा द सुन टूटा है ना फिर भी तू क्यू थामे ना

Curiosidades sobre la música Jealous del Dino James

¿Cuándo fue lanzada la canción “Jealous” por Dino James?
La canción Jealous fue lanzada en 2022, en el álbum “D”.
¿Quién compuso la canción “Jealous” de Dino James?
La canción “Jealous” de Dino James fue compuesta por DINU JAMES.

Músicas más populares de Dino James

Otros artistas de Pop-rap