Shehnaiyan [1]
हाय, हाय, हाय(हाय, हाय)
हाय, हाय, हाय
तू जो हल्की सी stubble बढ़ा के
डाले स्टोरियाँ Insta’ पे जा के
सीने में बाजें शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजें शहनाई, शहनाइयाँ
तेरी मुस्कान लागे ताज़ी सरसों
आज देखूँ तुझे या कल-परसों
सीने में बाजें शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजें शहनाई, शहनाइयाँ
तू मीठी गुड़ की ढेली, करे जो तू अटखेली
मेरे सीने में बाजें शहनाइयाँ
ये सोई-सोई पलकें उठें जो हल्के-हल्के
मेरे सीने में बाजें शहनाइयाँ
मेरे मन में ही नाचूँ मैं अकेला
सीने में बाजें शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजें शहनाई, शहनाइयाँ
कभी जो रूठ मैं जाऊँ, हँस के मुझको cute कहे
मेरी ज़ुल्फ़ों की तरह दिल को खोल दे
इशारों को मेरे तू जिस तरह decode करे
बिन बोले ही सब बोल दे
तू जो पीठ पे उँगली घुमाए
हौले-हौले से लब यूँ बनाए
सीने में बाजें शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजें शहनाई, शहनाइयाँ
तेरी तारीफ़ के मनकें जो मेरे कान में खनकें
मेरे सीने में बाजें शहनाइयाँ
नज़र से आँच बढ़ा के तू जो दिल को पिघला दे
मेरे सीने में बाजें शहनाइयाँ
तेरे संग मैं भी लगूँ अलबेला
सीने में बाजें शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजें शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजें शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजें शहनाई, शहनाइयाँ
ओ, सीने में बाजें शहनाई, शहनाइयाँ
सीने में बाजें शहनाई, शहनाइयाँ