Ek School Banana Hai

Amitabh Bhattacharya, Amit Trivedi

छोटे छोटे पहियों पे सपनो की साइकिल
उड़ते चलेंगे आज पेडल को मरकर
हम..हम..हम

बच्चों की पीठ पे पहाड़ जैसे बैग है
कन्धों से आज उनहे चलेंगे उतारकर
हम..हम..हम

आँखों से
हमारी हमे देखने दे खुद से
हमें भी कुछ सीखने दो
हम को जहाँ मज़ूर हो वहीँ
तुम्हारी दुनिया से बड़ी दूर कहीं
एक स्कूल बनाना है
वहाँ तुमको पढ़ाना है
जो भूल बैठे हो
वो याद दिलाना है
एक स्कूल बनाना है

नन्ही मुंही मुठियों में यह नन्हा सा ड्रीम है
रखते है तकियों के नीचे जो सम्बहल कर
हम..हम..हम

बादलों से मुस्कुराके हाथ मिलाते है
आसमान की ओर अपनी गेंदों को उछालकर
हम..हम..हम

आँखों से
हमारी ज़रा देख लो तुम
हमसे कभी कुछ सीख लो तुम
हम को जहाँ मज़ूर हो वहीँ
तुम्हारी दुनिया से बड़ी दूर कहीं
एक स्कूल बनाना है
वहाँ तुमको पढ़ाना है

जो भूल बैठे हो वो याद दिलाना है
एक स्कूल बनाना है
वहाँ तुमको पढ़ाना है
जो भूल बैठे हो वो याद दिलाना है
एक स्कूल बनाना है
वहाँ तुमको पढ़ाना है

Curiosidades sobre la música Ek School Banana Hai del Amit Trivedi

¿Cuándo fue lanzada la canción “Ek School Banana Hai” por Amit Trivedi?
La canción Ek School Banana Hai fue lanzada en 2011, en el álbum “Chillar Party”.
¿Quién compuso la canción “Ek School Banana Hai” de Amit Trivedi?
La canción “Ek School Banana Hai” de Amit Trivedi fue compuesta por Amitabh Bhattacharya, Amit Trivedi.

Músicas más populares de Amit Trivedi

Otros artistas de Film score