Behla Do

Nitesh Tiwari, Amit Trivedi

बहला दो, फुसला दो, बालों को सहला दो
हम चुप हो जाएँगे
अरे हम तो बच्चे हैं, थोड़े से कच्चे हैं
हम चुप हो जाएँगे
पल में मचले हैं, पल में संभले हैं
ना जाने क्यूँ सब को लगता है यही
बच्चों का दर्द कोई दर्द ही नहीं

चने की झाढ़ पे चढ़ा के उतार दो
हम चुप हो जाएँगे
अरे हम तो बच्चे हैं, थोड़े से कच्चे हैं
हम चुप हो जाएँगे

बस धयान बटा दो, एरोप्लेन दिखा दो
हम चुप हो जाएँगे
जब चोट लगे तो बस पूछ-कारो
हम चुप हो जाएँगे
टेबल से टकराए तो टेबल को फटकार दो
हम चुप हो जाएँगे
अरे हम तो बच्चे हैं, थोड़े से कच्चे हैं
हम चुप हो जाएँगे
पल में मचले हैं, पल में संभले हैं
ना जाने क्यू सब को लगता है यही
बच्चों का दर्द कोई दर्द ही नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, यॅ

दिलासा दिला दो, आइस क्रीम खिला दो
हम चुप हो जाएँगे
जब आँख भर आए तो गोदी में टहला दो
हम चुप हो जाएँगे
शेर भी कभी रोते हैं, कह के पल्ला झाड़ लो
हम चुप हो जाएँगे
अरे हम तो बच्चे हैं, थोड़े से कच्चे हैं
हम चुप हो जाएँगे

पल में मचले हैं, पल में संभले हैं
ना जाने क्यूँ सब को लगता है यही
बच्चों का दर्द कोई दर्द ही नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, यॅ

Curiosidades sobre la música Behla Do del Amit Trivedi

¿Cuándo fue lanzada la canción “Behla Do” por Amit Trivedi?
La canción Behla Do fue lanzada en 2011, en el álbum “Chillar Party”.
¿Quién compuso la canción “Behla Do” de Amit Trivedi?
La canción “Behla Do” de Amit Trivedi fue compuesta por Nitesh Tiwari, Amit Trivedi.

Músicas más populares de Amit Trivedi

Otros artistas de Film score