Tere Siva Kaun Hai Mera
SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan
तेरे सिवा कौन है मेरा
मैंने अपना जान के दिल तुझे दिया
मैंने अपना जान के दिल तुझे दिया
तेरे सिवा
तू कहे तो चीर के अपना दिल दिखाऊ मैं
तुझसे क्या छुपा सकीय तुझसे क्या छुपाऊ मैं
तू कहे तो चीर के अपना दिल दिखाऊ मैं
तुझसे क्या छुपा सकी तुझसे क्या छुपाऊ मैं
जो था मेरा हो चूका तेरा
मैंने अपना जान के दिल तुझे दिया
तेरे सिवा
आज इस तरह न देख मुझको बेदिली से तू
खेल मत ओ बेरहम मेरी जिंदगी से तू
आज इस तरह न देख मुझको बेदिली से तू
खेल मत ओ बेरहम मेरी जिंदगी से तू
बाहे बड़ा आ गले लगा
मैंने अपना जान के दिल तुझे दिया
तेरे सिवा कौन है मेरा
मैंने अपना जान के दिल तुझे दिया
तेरे सिवा