Tere Ang Ka Rang Hai Angoori

Indeewar, Shankar-Jaikishan

तेरे अंग का रंग है अंगूरी तौबा
तेरे होठों की रंगत सिंदूरी तौबा
तौबा तौबा
तेरे अंग का रंग है अंगूरी तौबा
तेरे होठों की रंगत सिंदूरी तौबा
तौबा तौबा

ये बेधड़क जवानी
दरिया का जैसे पानी
बाहों में थाम ले तू
मैं हूँ चली दीवानी
ये बेधड़क जवानी
दरिया का जैसे पानी
बाहों मे थाम ले तू
मैं हो चली दीवानी
तेरे अंग का रंग है अंगूरी तौबा
तेरे होठों की रंगत सिंदूरी तौबा
तौबा तौबा

बातों में एक मज़ा है
हसने मे एक अदा है
खुश रहना ज़िंदगी भर
नैनों मे वो नशा है
बातों में एक मज़ा है
हसने में एक अदा है
खुश रहना ज़िंदगी भर
नैनो मे वो नशा है
तेरे अंग का रंग है अंगूरी तौबा
तेरे होठों की रंगत सिंदूरी तौबा
तौबा तौबा

Músicas más populares de शारदा

Otros artistas de