Khushi Ke Rang Mein

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

खुशी के रंग मे खिलती हुई बहार रहे
खुशी के रंग मे खिलती हुई बहार रहे
मेरी ये दुआ है सलामत तेरा सिंगार रहे
खुशी के रंग मे

कभी जुदाई ना आए तुम्हारी राहो में
कभी जुदाई ना आए तुम्हारी राहो में
रहे सुहाग का काजल हमे निगाहो मे
तुम्हारे हो सके ओ इश्क पे निखार रहे
मेरी ही दुआ है सलामत तेरा सिंगार रहे
खुशी के रंग मे

कभी ना हाथ छूटे मेहंदी वाले हाथो से
कभी ना हाथ छूटे मेहंदी वाले हाथो से
निभे ये प्यार का किस्सा बड़ी मुरादो से
के दिल से दिल को हमेशा ही एतबार रहे
मेरी ही दुआ है सलामत तेरा सिंगार रहे
खुशी के रंग मे

Músicas más populares de शारदा

Otros artistas de