Ek Paisa Ka Hai Sawal
एक पैसे का हैं सवाल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा
एक पैसे का हैं सवाल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा
थे हम भी किसी के लाल
जिए तेरे बच्चे माई की जिए तेरे बच्चे बाबा
तेरे लाल को मूँगा मोती चाहिए
अपने बचपन को एक रोटी चाहिए
तेरे लाल को मूँगा मोती चाहिए
अपने बचपन को एक रोटी चाहिए
ना चाँदी ना सोना, ना माँगे दौलत माल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा
एक पैसे का हैं सवाल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा
हम भी खेले है सपनो के गाओं में
हम भी सोये है ममता की छाओ में
हम भी खेले है सपनो के गाओं में
हम भी सोये है ममता की छाओ में
अब किस्मत के मारे हम किसको सुनाए हाल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा
एक पैसे का हैं सवाल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा
दर दर ठोकर खाए रस्ता भूल के
छोटे छोटे पाओं भरे है धूल से
दर दर ठोकर खाए रस्ता भूल के
छोटे छोटे पाओं भरे है धूल से
कोई नहीं जो धोये ये मैले मैले गाल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा
एक पैसे का हैं सवाल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा
थे हम भी किसी के लाल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा