Bajao Zor Se Taali [2nd]
दिल वाले बोज़ उदाओ
मद्धम सी हँसी गिराव
बूथ क्यों बने पड़े हो
रींध सा माहेक जाओ
काठ में गाड़ दो किल्लई
माचिस पर घिस दो तिल्ली
यूँ तो फीकी थी हवा
मैने कैफ़ी कर डाली
पॉंच घफलत की लाली
बजाओ ज़ोर से ताली
घाम को दे देना गाली
बजाओ ज़ोर से ताली
ताली के बाद ताली
बजाओ ज़ोर से ताली
है सात मकान सरगम के
इनमे रहते सूफ़ी हैं
मेरे यार है दिलदार हैं
रूह की तफ़री ज़म ज़म की गार है
हर धुन को इशक़े
वाली फ़ासले बाटी हैं
होठों से सहला सहला
नज़िनी की बालिया काटी है
हन बुला के हरफ़ो
पर मरने वाली बावली मतवाली
बजाओ ज़ोर से ताली
हन शहद की शहर वाली
बजाओ ज़ोर से ताली
ताली के बाद ताली
बजाओ ज़ोर से ताली
कहानी ुलखाओ की रवानी
विफर टीफर ये गम का पानी
उल्फो बलखानी नज्मो की दीवानी
आ सुबह तक क्या परेशानी
गीतों का एक लगाव दीं खुदी ही पिक्चनी
कदीम मॉस्की हो तो
मौजो के बाप के माली
बजाओ ज़ोर से ताली
हन ताली के बाद ताली
बजाओ ज़ोर से ताली
सोच खुद का हुनर
दिल से निकलती यह दाद है
सोच खुद का हुनर
दिल से निकलती यह दाद है
यह क़ावल्ली वाली बात है
पुरानी दिल्ली की बारात है
गीला नही जो मिला नही
काबा तारीफ का दिखा नही
गीला नही जो मिला नही
काबा तारीफ का दिखा नही
बुल बुल था माझी
मेरा काला माझी
नहीं बन पाया
मैं फिर से हाजी
बुला लो खुदा बुला लो क़ाज़ी
निकाह के लिए खुदाई
को कर लूँगा मैं राज़ी
मैं महफ़िल का मवाली
बजाओ ज़ोर से ताली
पौंच्छ घफलत की लाली
बजाओ ज़ोर से ताली
हन ताली के बाद ताली
बजाओ ज़ोर से ताली