Tu Jo Hai [Female]
तू जो है वो मैं हूँ
जो तू हैं तो मैं हूँ
ऐसे तू है यहीं
जैसे तू है नहीं
आँखें रोई रे
साँसें थकी मेरी
राहें तकी तेरी
नींद खोई रे
तू जो है वो मैं हूँ
जो तू हैं तो मैं हूँ
ऐसे तू है यहीं
जैसे तू है नहीं
आँखें रोई रे
साँसें थकी मेरी
राहें तकी तेरी
नींद खोई रे
इक चाट का ठेला कहीं
हमको बुलाता रहा
एक बासुरी वाला कहीं
एक धुन बजाता रहा
खाली था वो झूला जिससे
झोका हिलाता रहा
क्यूं ताश के पत्तों से घर
मिलके बना ना सका
भीगी जुलाई के
खिली सी धूप थी
हम ही नहीं थे
हम्म कोई फुहार थी
बजी सितार सी
हम ही नहीं थे
न न न न न
तू जो हैं वो मैं हूँ