Jab Tum [Female]

Nasir Faraz, Sanjeev Darshan

तसवीर की ताराह है
ये जो खुशनसीब लमहे
चाहत मे घुल गइ है
मेरे दिल के करीब लम्हे
कोइ बात मुजसे केहते हो जब तुम(जब तुम)
बेचैन मुजमे रहते हो जब तुम(येह येह)
मेरे लबो पे हस्ते हो जब तुम(जब तुम)
मेरी साँसों में पिघलते हो जब तुम
जब तुम जब तुम जब तुम
पा रा रा रा पा रा रा रा

मद्धम हवा ने फूलो से
खुशबु चुराई है
परदे हटा के रोशनी
खिड़की से आयी है
कागज़ पे प्यार लिखते हो जब तुम
मुज से छिपाने लगते हो जब तुम हो
रातों में मेरी जगते हो जब तुम(जब तुम)
मेरी यादों से लिपट ते हो जब तुम
जब तुम जब तुम जब तुम

तुमने मुजसे मांग ली मेरी ये जिंदगी
अब तो अपनी याद में आती नहीं कहीं
आहिस्ता से पास आते हो जब तुम (जब तुम)
फिर बेवजह मुस्कुराते हो जब तुम
मुझे मुजसे ही चुरा ते हो जब तुम
मेरी आँखों में डूब जाते जब तुम
जब तुम जब तुम जब तुम

जब तुम ओ जब तुम जब तुम ओ
जब तुम

Curiosidades sobre la música Jab Tum [Female] del Shreya Ghoshal

¿Quién compuso la canción “Jab Tum [Female]” de Shreya Ghoshal?
La canción “Jab Tum [Female]” de Shreya Ghoshal fue compuesta por Nasir Faraz, Sanjeev Darshan.

Músicas más populares de Shreya Ghoshal

Otros artistas de Indie rock