Chalo Tumko Lekar

M M Kareem, Neelesh Misra

चलो तुमको लेकर चले
हम उन फिज़ाओ में
जहाँ मीठा नशा है
तारों के छाओ में
चलो तुमको लेकर चले
हम उन फिज़ाओ में
जहाँ मीठा नशा
है तारों के छाओ में
चलो तुमको लेकर चले
हम उन फिज़ाओ में

गाती सरसराती इन हवाओं के
संग आओ पास मेरे आना
सपनो का सफर है मेरे दिल का
यह भावर है इस में डूब जाओ ना
जरा सा लम्हा छुपा था अब मिल गया
जहाँ मीठा नशा है
तारों के छाओ में
चलो तुमको लेकर चले
हम उन फिज़ाओ में

मद्धम रौशनी है और चंचल
चाँदनी है चले आओ ना
शबनम सी चुभन है और
महका सा मिलान है दूर जाओ ना
सुहाना सपना तुम्हारा सच हो गया
जहाँ मीठा नशा है
तारों के छाओ में
चलो तुमको लेकर चले
हम उन फिज़ाओ में
जहाँ मीठा नशा है
तारों के छाओ में

Curiosidades sobre la música Chalo Tumko Lekar del Shreya Ghoshal

¿Quién compuso la canción “Chalo Tumko Lekar” de Shreya Ghoshal?
La canción “Chalo Tumko Lekar” de Shreya Ghoshal fue compuesta por M M Kareem, Neelesh Misra.

Músicas más populares de Shreya Ghoshal

Otros artistas de Indie rock