Waqt Ki Baat Hai

Pankaj Udhas

वक़्त से वक़्त की क्या शिकायत करे
वक़्त ही ना रहा वक़्त की बात हैं
वक़्त से वक़्त की क्या शिकायत करे
वक़्त ही ना रहा वक़्त की बात हैं
उसने देखा मुझे उसने चाहा मुझे
उसने ठुकरा दिया वक़्त की बात हैं
वक़्त से वक़्त की क्या शिकायत करे
वक़्त ही ना रहा वक़्त की बात हैं

कोई मुश्किल पड़ी कोई काम आ गया
ज़हेन में उसके जो मेरा नाम आ गया
कोई मुश्किल पड़ी कोई काम आ गया
ज़हेन में उसके जो मेरा नाम आ गया
ज़हेन में उसके जो मेरा नाम आ गया
बाद मुद्दत के वो दोस्तो की तरह
हुंसे हसके मिला वक़्त की बात हैं
वक़्त से वक़्त की क्या शिकायत करे
वक़्त ही ना रहा वक़्त की बात हैं

ज़िंदगी हुंसे अंजान हो गयी
एक रिश्ते की पहचान तोहो गयी
ज़िंदगी हुंसे अंजान हो गयी
एक रिश्ते की पहचान तोहो गयी
ज़िंदगी हुंसे अंजान हो गयी
एक रिश्ते की पहचान तोहो गयी
एक रिश्ते की पहचान तोहो गयी
कोई चाहत ना त्ीी बस मुड़वत थी वो
खुद को समझा लिया वक़्त की बात हैं
वक़्त से वक़्त की क्या शिकायत करे
वक़्त ही ना रहा वक़्त की बात हैं

अपना रंगे मोहब्बत हैं सबसे जुड़ा
कोई पुच्छे तो रशीद कहूँ और क्या
अपना रंगे मोहब्बत हैं सबसे जुड़ा
कोई पुच्छे तो रशीद कहूँ और क्या
कोई पुच्छे तो रशीद कहूँ और क्या
जिसको पाया नहीं उसको खोकर भी मैं
क्यूँ उसी का रहा वक़्त की बात हैं
वक़्त से वक़्त की क्या शिकायत करे
वक़्त ही ना रहा वक़्त की बात हैं
उसने देखा मुझे उसने चाहा मुझे
उसने ठुकरा दिया वक़्त की बात हैं
वक़्त से वक़्त की क्या शिकायत करे
वक़्त ही ना रहा वक़्त की बात हैं
वक़्त ही ना रहा वक़्त की बात हैं
वक़्त ही ना रहा वक़्त की बात हैं

Curiosidades sobre la música Waqt Ki Baat Hai del Pankaj Udhas

¿Cuándo fue lanzada la canción “Waqt Ki Baat Hai” por Pankaj Udhas?
La canción Waqt Ki Baat Hai fue lanzada en 2008, en el álbum “Nabeel”.

Músicas más populares de Pankaj Udhas

Otros artistas de Film score