Rangeen Hua Hai

Lalit Sen

रंगीन हुआ है सारा ज़माना
लब पे मेरे हैं इसका तराना
जाने मुझे क्या होने लगा हैं
दिल मेरा हाय खोने लगा हैं
दिल मेरा हाय खोने लगा हैं
दिल में, दिल में
दिल में हैं मेरे तू
मुझे हैं तेरी आरज़ू
दिल में हैं मेरे तू
मुझे हैं तेरी आरज़ू

करनी थी तुमसे कुच्छ दिल की बाते
कटती नही हैं अब मेरी राते
होने लगी हैं ये कैसी हलचल
आती ख़यालो में तू मेरे हरपल
चाहत बनी हैं कोई फसाना
चाहत बनी हैं कोई फसाना
लब पे मेरे हैं उसका तराना
जाने मुझे क्या होने लगा हैं
दिल मेरा हाय खोने लगा हैं
दिल मेरा हाय खोने लगा हैं हे
दिल में, दिल में
दिल में हैं मेरे तू
मुझे हैं तेरी आरज़ू
दिल में हैं मेरे तू
मुझे हैं तेरी आरज़ू

पहले भी खुसबू थी गुलसिता में
रंगीन नज़ारे थे इस जहाँ में
थी बेख़बर मुझसे मेरी मोहब्बत
समझौं अब में चाहत की किम्म्त
यारों हुआ मैं उसका दीवाना
यारों हुआ मैं उसका दीवाना
लब पे मेरे हैं उसका तराना
जाने मुझे क्या होने लगा हैं
दिल मेरा हाय खोने लगा हैं
दिल मेरा हाय खोने लगा हैं
दिल में हैं मेरे तू
मुझे हैं तेरी आरज़ू
दिल में हैं मेरे तू
मुझे हैं तेरी आरज़ू

Curiosidades sobre la música Rangeen Hua Hai del Pankaj Udhas

¿Cuándo fue lanzada la canción “Rangeen Hua Hai” por Pankaj Udhas?
La canción Rangeen Hua Hai fue lanzada en 2009, en el álbum “Janeman”.
¿Quién compuso la canción “Rangeen Hua Hai” de Pankaj Udhas?
La canción “Rangeen Hua Hai” de Pankaj Udhas fue compuesta por Lalit Sen.

Músicas más populares de Pankaj Udhas

Otros artistas de Film score