Mein Gaon Ki Bholi Naar

Pankaj Udhas

में गाओं की भोली नार
में गाओं की भोली नार
ये माटी मेरा रूप शृंगार
पिया मेरे शहरी हो गये
में गाओं की भोली नार
ये माटी मेरा रूप शृंगार
पिया मेरे शहरी हो गये
सखी वो अँग्रेज़ी बोले
सखी वो अँग्रेज़ी बोले
मैं ठहरी अनपढ़ नार गँवार
पिया मेरे शहरी हो गये
में गाओं की भोली नार

ना जाने तुम्हें हुआ क्या हैं
ना जाने तुम्हें हुआ क्या हैं
वो जब से कलकते से आए
नही करते सीधे मुँह बात
मैं कहना चाहू जी का हाल
मैं कहना चाहू जी का हाल
वो पढ़ते रहते अख़बार
पिया मेरे शहरी हो गये
में गाओं की भोली नार

ना चट्टी मिट्टी घारी लगे
ना फैली फैली अँगनाई
ना चट्टी मिट्टी घारी लगे
ना फैली फैली अँगनाई
मस्ेहरी माँगे सोने को
बुरी लगती हैं चार पाई
ना बाजरे की रोटी मॅन भाए
ना बाजरे की रोटी मॅन भाए
ना घर आम का आचार
पिया मेरे शहरी हो गये
में गाओं की भोली नार

सखी कुछ सोचते रहते हैं
सखी कुछ सोचते रहते हैं
वो सारी रात नही सोते
मैं उनके पास तो होती हूँ
वो मेरे पास नही होते
जो परबत हो तो पार करूँ
जो परबत हो तो पार करूँ
ये दूरी कैसे करूँ मैं पार
पिया मेरे शहरी हो गये
में गाओं की भोली नार

मैं भूखी प्यासी रह लेती
मैं भूखी प्यासी रह लेती
ना लेती कपड़ा और लत्ता
सखिी जो ये सब जानती मैं
ना जाने देती कलकत्ता
जिन्हें बरसो में जीत सके
जिन्हें बरसो में जीत सके
गयी दो दिन में उनको हार
पिया मेरे शहरी हो गये
में गाओं की भोली नार
ये माटी मेरा रूप शृंगार
पिया मेरे शहरी हो गये
सखी वो अँग्रेज़ी बोले
सखी वो अँग्रेज़ी बोले
मैं ठहरी अनपढ़ नार गँवार
पिया मेरे शहरी हो गये
में गाओं की भोली नार.

Curiosidades sobre la música Mein Gaon Ki Bholi Naar del Pankaj Udhas

¿Cuándo fue lanzada la canción “Mein Gaon Ki Bholi Naar” por Pankaj Udhas?
La canción Mein Gaon Ki Bholi Naar fue lanzada en 2009, en el álbum “Geetnuma”.

Músicas más populares de Pankaj Udhas

Otros artistas de Film score