Ghazab Ho Gaya

Shewan Bijnori

चाँदनी रात में चाँद के सामने
रुख़ से परदा हटाना गज़ब हो गया
चाँदनी रात में चाँद के सामने
रुख़ से परदा हटाना गज़ब हो गया
चाँदनी छुप गयी चाँद शरमा गया
चाँदनी छुप गयी चाँद शरमा गया
आपका मुस्कुराना ग़ज़ब हो गया
चाँदनी रात में चाँद के सामने
रुख़ से परदा हटाना गज़ब हो गया
चाँदनी रात में

दिल की धड़कन मेरी तेज़ होने लगी
रात आँखों में काँटे चूभोने लगी
दिल की धड़कन मेरी तेज़ होने लगी
रात आँखों में काँटे चूभोने लगी
वस्ल की रात में बात ही बात में
वस्ल की रात में बात ही बात में
यूँ तेरा रूठ जाना गज़ब हो गया
चाँदनी रात में चाँद के सामने
रुख़ से परदा हटाना गज़ब हो गया
चाँदनी रात में

झूम कर काली काली घटा जब उठी
रात अपनी तो करवट बदलते कटी
झूम कर काली काली घटा जब उठी
रात अपनी तो करवट बदलते कटी
कुछ तो मौसम ने बेचैन रखा हमें
कुछ तो मौसम ने बेचैन रखा हमें
कुछ तेरा याद आना गज़ब हो गया
चाँदनी रात में चाँद के सामने
रुख़ से परदा हटाना गज़ब हो गया
चाँदनी रात में

अपने हिस्से में तूफ़ा की तक़दीर थी
ज़िंदगी अपनी मौज़ो की ज़ंजीर थी
अपने हिस्से में तूफ़ा की तक़दीर थी
ज़िंदगी अपनी मौज़ो की ज़ंजीर थी
डूब जाने का अपने हमें ग़म ना था
डूब जाने का अपने हमें ग़म ना था
उसका साहिल पे आना गज़ब हो गया
चाँदनी रात में चाँद के सामने
रुख़ से परदा हटाना गज़ब हो गया
चाँदनी छुप गयी चाँद शरमा गया
चाँदनी छुप गयी चाँद शरमा गया
आपका मुस्कुराना गज़ब हो गया
चाँदनी रात में चाँद के सामने
रुख़ से परदा हटाना गज़ब हो गया
चाँदनी रात में

Curiosidades sobre la música Ghazab Ho Gaya del Pankaj Udhas

¿Cuándo fue lanzada la canción “Ghazab Ho Gaya” por Pankaj Udhas?
La canción Ghazab Ho Gaya fue lanzada en 2008, en el álbum “Tarrannum Vol. 1”.
¿Quién compuso la canción “Ghazab Ho Gaya” de Pankaj Udhas?
La canción “Ghazab Ho Gaya” de Pankaj Udhas fue compuesta por Shewan Bijnori.

Músicas más populares de Pankaj Udhas

Otros artistas de Film score