Dil Jab Se Toot Gaya

SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD

दिल जब से टूट गया
दिल जब से टूट गया
कैसे कहें कैसे जीते हैं
दिल जब से टूट गया
कैसे कहें कैसे जीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं
जान इ वफ़ा जाने न तू
जान इ वफ़ा जाने न तू
ज़ख्मों को हम कैसे सीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं

जाम का है सहारा
वार्ना क्या है हमारा
जाम का है सहारा
वार्ना क्या है हमारा
ये दवा जो न पीते
हम भला कैसे जीते
देखें मुडके जहां है वहां बेबसी
बेखुदी बन गई अब मेरी ज़िन्दगी
साथ तेरा छूट गया
कैसे कहें कैसे जीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं

तुझ पे करके भरोसा
हमने खाया है धोखा
तुझ पे करके भरोसा
हमने खाया है धोखा
पहले जो जान जाते
तुझसे दिल ना लगाते
अपनी हर आरज़ू आंसुओं में ढली
दर्द की आग में हर तमन्ना जली
किसको पता किसको खबर
ज़ख्मों को हम कैसे सीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
दिल जब से टूट गया
कैसे कहें कैसे जीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं
जान इ वफ़ा जाने न तू
ज़ख्मों को हम कैसे सीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं

Curiosidades sobre la música Dil Jab Se Toot Gaya del Pankaj Udhas

¿Quién compuso la canción “Dil Jab Se Toot Gaya” de Pankaj Udhas?
La canción “Dil Jab Se Toot Gaya” de Pankaj Udhas fue compuesta por SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD.

Músicas más populares de Pankaj Udhas

Otros artistas de Film score