Aarzoo
घर्चे कब देखते हो पर देखो
आरज़ू हैं के तुम इधर देखो
इश्क़ क्या क्या हूमें दिखता हैं
आहा तुम भी तो एक नज़र देखो
पोहचें हैं हम करीब मरनेके
यानी जाते हैं डोर अगर देखो
आरज़ूए हज़ार रखते हे
आरज़ूए हज़ार रखते हे
तो भी हम दिल को मार रखते हैं
आरज़ूए हज़ार रखते हे
आरज़ूए हज़ार रखते हे
तो भी हम दिल को मार रखते हैं
आरज़ूए हज़ार रखते हे
ना निगाह नये पयाँ ना वाडा
ना निगाह नये पयाँ ना वाडा
नाम को हम भी यार रखते हैं
आरज़ूए हज़ार रखते हे
आरज़ूए हज़ार रखते हे
गैर ही मूरीदे इनायत हैं
गैर ही मूरीदे इनायत हैं
हम भी तो तुमसे प्यार रखते हैं
आरज़ूए हज़ार रखते हे
आरज़ूए हज़ार रखते हे
हीर भी करते हैं मीयर साहबे इश्क़
हीर भी करते हैं मीयर साहबे इश्क़
हैं जवान इकतियार रखते हैं
आरज़ूए हज़ार रखते हे
आरज़ूए हज़ार रखते हे
तो भी हम दिल को मार रखते हैं
आरज़ूए हज़ार रखते हे
आरज़ूए हज़ार रखते हे