Aankhon Mein Ashq

Pankaj Udhas

आँखों में अश्क़ नाम हैं
उसका ज़बान पर
आँखों में अश्क़ नाम हैं
उसका ज़बान पर
बरसात भी हुई हैं तो
कच्चें मकान पर
आँखों में अश्क़ नाम हैं
उसका ज़बान पर

इक फूल सा बदन कहीं
कांटें चूबो गया
इक फूल सा बदन कहीं
कांटें चूबो गया
महके हज़ार जबड़
मेरे जिस्मो जान पर
महके हज़ार जबड़
मेरे जिस्मो जान पर
बरसात भी हुई हैं तो
कच्चें मकान पर
आँखों में अश्क़ नाम हैं
उसका ज़बान पर

सौदागरो की भीड़ में
सच्चाई खो गयी
सौदागरो की भीड़ में
सच्चाई खो गयी
बिकने लगी हैं अब तो
मोहब्बत दुकान पर
बिकने लगी हैं अब तो
मोहब्बत दुकान पर
बरसात भी हुई हैं तो
कच्चें मकान पर
आँखों में अश्क़ नाम हैं
उसका ज़बान पर

आए हुस्न बेपाँह हूँ मैं
तेरी तलाश में
आए हुस्न बेपाँह हूँ मैं
तेरी तलाश में
बेचैन उडद रहा हूँ
खुले आसमान पर
बेचैन उडद रहा हूँ
खुले आसमान पर
बरसात भी हुई हैं तो
कच्चें मकान पर
आँखों में अश्क़ नाम हैं
उसका ज़बान पर
बरसात भी हुई हैं तो
कच्चें मकान पर
आँखों में अश्क़ नाम हैं
उसका ज़बान पर

Curiosidades sobre la música Aankhon Mein Ashq del Pankaj Udhas

¿Cuándo fue lanzada la canción “Aankhon Mein Ashq” por Pankaj Udhas?
La canción Aankhon Mein Ashq fue lanzada en 2008, en el álbum “Shagufta Vol. 2”.

Músicas más populares de Pankaj Udhas

Otros artistas de Film score