Ek Jaam Mein Gire The

UDHAS MANHAR

पीना हराम है ना पिलाना हराम है
इसके बगैर मास्तोंका जीना हराम है
लिखा हुआ है पीरे मुआ की दुकान पर
कंजरफ को शराब पिलाना हराम है

एक जाम मे गिरे थे

एक जाम मे गिरे थे कम जरफ लड़खड़ाके
एक जाम मे गिरे थे कम जरफ लड़खड़ाके
पीने गये थे छलके पीने गये थे छलके
लाए गये उठाके
एक जाम मे गिरे थे कम जरफ लड़खड़ाके
एक जाम मे गिरे थे कम जरफ लड़खड़ाके

सहबा की आबरू पर पानी ना फेर साकी औ औ
सहबा की आबरू पर पानी ना फेर साकी
में खुद ही पी रहा हू में खुद ही पी रहा हू
आँसू मिला मिला के
एक जाम मे गिरे थे कम जरफ लड़खड़ाके
एक जाम मे गिरे थे कम जरफ लड़खड़ाके

वो डाल क्या की जिस पर बैठे ना एक पंछी औ औ
वो डाल क्या की जिस पर बैठे ना एक पंछी
वो फूल फूल क्या जो वो फूल फूल क्या जो
देखे ना आँख उठाकर
एक जाम मे गिरे थे कम जरफ लड़खड़ाके
एक जाम मे गिरे थे कम जरफ लड़खड़ाके

ईमान नज़ीर अपना दे आए है बूटों को औ औ
ईमान नज़ीर अपना दे आए है बूटों को
दिल के बड़े सखी थे दिल के बड़े सखी थे
बैठे है दान लूटाके
एक जाम मे गिरे थे कम जरफ लड़खड़ाके
एक जाम मे गिरे थे कम जरफ लड़खड़ाके
पीने गये थे छलके पीने गये थे छलके
लाए गये उठाके
एक जाम मे गिरे थे कम जरफ लड़खड़ाके
एक जाम मे गिरे थे कम जरफ लड़खड़ाके

Curiosidades sobre la música Ek Jaam Mein Gire The del Manhar Udhas

¿Quién compuso la canción “Ek Jaam Mein Gire The” de Manhar Udhas?
La canción “Ek Jaam Mein Gire The” de Manhar Udhas fue compuesta por UDHAS MANHAR.

Músicas más populares de Manhar Udhas

Otros artistas de Film score