Aye Sahib Yeh Theek Nahin

Manhar Udhas

देर से आना जल्दी जाना
ऐ साहब ये ठीक नहीं
देर से आना जल्दी जाना
ऐ साहब ये ठीक नहीं
रमपम प
रमपम प
देर से आना जल्दी जाना
ऐ साहब ये ठीक नहीं
रोज बनाना एक बहाना
चाहने वालों को तड़पाना
ऐ साहब ये ठीक नहीं
ऐ साहब ये ठीक नहीं

खाली हाथ मैं क्या आता
इसलिए देर से आया हूँ
खाली हाथ मैं क्या आता
इसलिए देर से आया हूँ
झुमके कंगना गजरा
पायल इतनी चीज़ें लाया हूँ

हम्म्म्म
बातों से दिल को बहलाना
चाहने वालों को तड़पाना
ऐ साहब ये ठीक नहीं

ऐ साहब ये ठीक नहीं

प्यार किया था जब हमने
तब तुम कितने अच्छे थे
अब तुम कितने झूठे हो
पहले कितने सच्चे थे
भूल गए तुम प्यार पुराना
चाहने वालों को तड़पाना
ऐ साहब ये ठीक नहीं

ऐ साहब ये ठीक नहीं

ो शिकवा और शिकायत है
आदत आप हसीनों की
छुट्टी ले कर आऊंगा मैं
अगली बार महीनों की
जाने दो मुझको है जाना
सरकारी नौकर को सताना
ऐ साहब ये ठीक नहीं

ऐ साहब ये ठीक नहीं

फिर ऐसा तुम मत करना
वरना मैं नहीं बोलूंगी
खिड़की से देखूँगी तमाशा
दरवाज़ा नहीं खोलूंगी

हो जाऊंगा मैं दीवाना
चाहने वालों को तड़पाना
ऐ साहब ये ठीक नहीं

ऐ साहब ये ठीक नहीं
देर से आना जल्दी जाना

ऐ साहब ये ठीक नहीं
ऐ साहब ये ठीक नहीं

Músicas más populares de Manhar Udhas

Otros artistas de Film score