Shyam Salone

Chitragupta, Uday Khanna

जात पात पूछे न कोई
हरी को भरे सो हरि का होई
श्याम सलोने सामने आओ
श्याम सलोने सामने आओ
दर्शन देकर लाज बचाओ
दर्शन देकर लाज बचाओ
श्याम सलोने सामने आओ

मूरत बिन मंदिर है सुना
प्राण बिना जो काया
मूरत बिन मंदिर है सुना
प्राण बिना जो काया
ऐसी भूल भई क्या मोसे
मुखड़ा तुमने छुपाया
इन अखियाँ की इन अखियाँ की
प्यास बुझाओ प्यास बुझाओ
श्याम सलोने सामने आओ
श्याम सलोने सामने आओ

मोर मुकुट मुखडा मन भावन
अधर मुरलिया सोहे
मोर मुकुट मुखडा मन भावन
अधर मुरलिया सोहे
नट नागर का रूप सुहावन
नट नागर का रूप सुहावन
भगतन का मन मोहे
मुरली मनोहर दर्स दिखाओ दरस दिखाओ
श्याम सलोने सामने आओ
श्याम सलोने सामने आओ

ऊँच नीच का भेद भाव
क्या तुम भी अब करते हो
ऊँच नीच का भेद भाव
क्या तुम भी अब करते हो
दुनिया जिसे बड़ा समझे
उसकी झोली भरते हो
बदल गए क्यों बदल गए क्यूँ
मुझको बताओ मुझको बताओ
श्याम सलोने सामने आओ
श्याम सलोने सामने आओ

Músicas más populares de K.J. Yesudas

Otros artistas de Religious