Marte Dam Tak

KillerKtherapper

[verse 1]

तू ही मेरा dream है, तू ही मेरी night है
प्यार कि वजह से रोज दिल से होती fight है
ख्वाब ऐसा तुझको पकड़ के रखना tight है
मैं चाहूँ तुझको ये बात भी right है

तेरे बिना मैं alone रहता मैं मौन हूँ
कभी कभी खुद से ही पूछता मैं कौन हूँ?
सोच के देख तेरे आगे मैं spawn हूँ
तेरे प्यार में मैं पागल psycho case gone हूँ

कहानी अधूरी ना छोड़नी हाँ पूरी करनी है
तेरे मेरे प्यार कि story मुझे भी लिखनी है
I will die soon come here please pick me yeah
तड़प तड़प के ही मेरी रात कटती है

[Chorus]

मरते दम तक मरते दम तक
साथ मैं निभाऊँगा मरते दम तक
समझ लेना समझ लेना समझ लेना

[verse 2]

रातों कि नींद उडी तो भूक भी मिट गई
जबसे देखा तुझ को मेरी ज़िंदगी सी हिल गई
तेरे अंदर मुझको नई किरण मिल गई
भूत है सवार तेरा सामने क्यों still खड़ी?

मुझे है पता कि तू सिर्फ मेरे लिए बनी है
कुछ लोग ये कहते कि तेरा प्यार funny है
प्यार कि बंदूक हाँ मेरे ऊपर तनी है
तू lola bunny तो मैं तेरा bugs bunny है

अब कुछ करना तो बता जिससे तेरा मैं बन जाऊँ
तू कहे तो तेरा पासबान मैं बन जाऊँ
तुझको भी प्यार कि नगरी की सैर कराऊँ
रोके हाल बेहाल तुझको अपना कैसे बनाऊँ?

[Chorus]

मरते दम तक मरते दम तक
साथ मैं निभाऊँगा मरते दम तक
समझ लेना समझ लेना समझ लेना

Curiosidades sobre la música Marte Dam Tak del KillerKtherapper

¿Cuándo fue lanzada la canción “Marte Dam Tak” por KillerKtherapper?
La canción Marte Dam Tak fue lanzada en 2020, en el álbum “True story”.

Músicas más populares de KillerKtherapper

Otros artistas de