Rim Jhim [Lofi Mix]

Kunaal Verma

आआ आआ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
रिम झिम यह सावन
फिर बरसातें ले आया है
मौसम मोहब्बातों का
खुद चल के आया है
सारे शहर में सिर्फ़
हमको भीगाया है
रिम झिम यह सावन
फिर बरसातें ले आया है

हा आआ आआ
पहली मोहब्बत है
और पहली यह बारिश है
भर लो बाहों में
आसमान की नवाज़िश है
कितना खुश है
देखो ना यह आसमान
है ख़ुशनसीबी मेरी
सारे ज़माने में
जो हमसफ़र तूने
मुझको बनाया है
रिम झिम यह सावन
फिर बरसातें ले आया है

हा आआ आआ राहे अब सारी जाके
तुझसे मिल जाति हैं
हँसते हँसते आँखो से
बूंदे गिर जाति है
तू जो आया बादली मौसम की हवा
जितनी बेचानी में था
पहले ये सफर मेरा
उतना सुकून मैंने
तुझमे अब पाया है
रिम झिम ये सावन
फिर बरसात ले आया है
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ ओ ओ ओ ओ

Curiosidades sobre la música Rim Jhim [Lofi Mix] del Jubin Nautiyal

¿Quién compuso la canción “Rim Jhim [Lofi Mix]” de Jubin Nautiyal?
La canción “Rim Jhim [Lofi Mix]” de Jubin Nautiyal fue compuesta por Kunaal Verma.

Músicas más populares de Jubin Nautiyal

Otros artistas de Pop rock