Rishta Kya

Rahul Sharma, Md Irfan Ali, Sahas Pareek

Nitya, आज हमारी शादी की पहली anniversary है
क्या तुम ख़ुश नहीं हो

पता नहीं क्यूँ, Rahul, लेकिन मेरे दिल में
तुम्हारे लिए वो पहले वाला प्यार नहीं रहा
अब ये किसी और के लिए धड़कता हैं

सब कुछ ठीक कर दूँगा, Nitya
मैं सब कुछ ठीक कर दूँगा

कुछ नहीं ठीक होगा, Rahul

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
छोड़ के मुझ को जब तू जाए
साँसें को मेरी साँस ना आए
दुनिया की रीतें तोड़ के आऊँ
कोई दिशा में चैन ना पाऊँ
क्या रिश्ता है? समझ ना पाऊँ
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा

एक वो पल था, जब तू मेरे क़रीब था
हो, एक वो पल था, जब तू मेरे क़रीब था
दिल से जुड़े थे धागे, तू ही तो नसीब था
नैनों का मेरे अब कोई कहाँ है
ज़िकर में मेरे अब तेरे ही निशाँ हैं
फिर क्यूँ हुए फ़ासलें तेरे-मेरे दरमियाँ
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा

मैं उसके पीछे भागती हूँ
उसके सपने देखती हूँ
और वो मुझे जानता तक नहीं
ऐसे कैसे हो सकता है

Rahul, Nitya का heart
बहुत ख़राब हो चुका है
It's difficult to save

तू जुदा हुआ, दिल तो वही पे खड़ा है
हाँ, तू जुदा हुआ, दिल तो वही पे खड़ा है
तुम से रू-ब-रू होने की ज़िद पे अड़ा है
तेरे आ जाने से फिर बारिशें भी होंगी
सूखे ख़ाबों की सच ख़्वाहिशें भी होंगी
आजा, तू ही मिटा दे आ के ये दूरियाँ
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा
साजना, ये बता रिश्ता क्या तेरा-मेरा

Curiosidades sobre la música Rishta Kya del Jubin Nautiyal

¿Cuándo fue lanzada la canción “Rishta Kya” por Jubin Nautiyal?
La canción Rishta Kya fue lanzada en 2021, en el álbum “Rishta Kya”.
¿Quién compuso la canción “Rishta Kya” de Jubin Nautiyal?
La canción “Rishta Kya” de Jubin Nautiyal fue compuesta por Rahul Sharma, Md Irfan Ali, Sahas Pareek.

Músicas más populares de Jubin Nautiyal

Otros artistas de Pop rock