Maai Hai Na

Payal Dev, Manoj Muntashir

आती है तो आए
पथ में सौ बाधायें
तू मेरे माथे पर माँ
आशीर्वाद का टीका है
चिठ्ठी ना संदेशा
फिर भी मैने देखा
जब जब मैं रोया माई
तेरा आँचल भीगा है
तेरी ममता के आगे
हर सुख फीका है
मेरे चाँद सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना
जग साथ नही तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे चाँद सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना
जग साथ नही तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना

काग़ज़ की नाव है यह दुनिया
तो ऐसी नाव में बहना क्या
जब तेरा भरोसा है माई
औरों के भरोसे रहना क्या

ऐसा तो कोई दर्द नही
तू जिससे रिहाई दे ना सके
वो पीड जगत में बनी नही
तू जिसकी दवाई दे ना सके
तेरे आगे यह मॅन खोल दिया
अब और किसी से क्या कहना
और किसी से क्या कहना
जग साथ नही तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे चाँद सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना
जग साथ नही तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना
हो हो हो हो हो हो

हे गिरजा हे माँ दुर्गा
ब्रह्मवादीनी हे आल्या
तेरी शरण में शीश झुके
माँ कट्टयायानी नमन तुझे
सर्व मंगल मंगलये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरन्ये त्रमबके गौरी
नारायानी नमन तुझे
हे गिरजा हे माँ दुर्गा
ब्रह्मवादीनी हे आल्या
तेरी शरण में शीश झुके
माँ कट्टयायानी नमन तुझे
सर्व मंगल मंगलये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरन्ये त्रमबके गौरी
नारायानी नमन तुझे
नारायानी नमन तुझे

पूनम की तरह दम दम दमके
तेरे दम से अमावस की रैना
जग साथ नही तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे चाँद सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना
जग साथ नही तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना
हो हो हो हो हो

Curiosidades sobre la música Maai Hai Na del Jubin Nautiyal

¿Quién compuso la canción “Maai Hai Na” de Jubin Nautiyal?
La canción “Maai Hai Na” de Jubin Nautiyal fue compuesta por Payal Dev, Manoj Muntashir.

Músicas más populares de Jubin Nautiyal

Otros artistas de Pop rock