Kitna Chahe [Slowed + Reverb]

Jass Manak

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

ना दिल की सुनी ना आँखों की
ना कोई ज़रूरत लाखों की
जिस दिन से देखा मैने तुझको मैं
तेरा हो गया

तेरा मेरा ये कैसा नाता है
तुझे मिलने को दिल ये चाहता है
तेरे बिना समा रुक जाता है
तेरा नशा हो गया

तूही बता कितना चाहे तुम्हें कितना चाहे
अब और बता और बता
कहना पाए तुम्हे कहना पाए
तुझको भी पता तो भी पता

ओ ओ ओ ओ

तुझको ही देखूं मैं
तुझको ही सोचूँ मैं
कैसी लगी दिल लगी दिल लगी
तुझको ही माँगों मैं मेरी दुआओं में
दूर ना जाना कभी

तू मेरा प्यार है ना
बात मेरी मान ले
दिल के तू पास रहना मेरे
चाहे मेरी जान ले
दुरी दिल जार ना पाए
हाँ ना जार पाए
ऐसे कर ना ख़ाता, कर ना ख़ाता
कितना चाहे तुम्हे, कितना चाहे
अब और बता और बता
कह ना पाए, तुम्हे कह ना पाए
तुझको वी पता, तों वी बता ओ ओ ओ ओ

Músicas más populares de Jass Manak

Otros artistas de Asian pop