Hanste Huye Naina Nir Bahaye
KANTI KIRAN, SIRAJ AGHAZI
हस्ते हुए नैना
हस्ते हुए नैना
नीर बहाए
हस्ते हुए नैना
नीर बहाए
टूटा हुआ दिल गए क्यों
इस दुनिया में
हम आये क्यों
इस दुनिया में
हम आये क्यों
हस्ते हुए नैना
मिलने न पाये जुदा
हो गए हम
हाय यह क्या हो गया
मिलने न पाये जुदा
हो गए हम
हाय यह क्या हो गया
कैसा है तू
कैसा है तू कैसी
दुनिया है तेरी
कैसा है तू कैसी
दुनिया है तेरी
कोई किसी को क्यों तड़पाये तू
हस्ते हुए नैना
तेरे भी सीने में
होता अगर दिल
दिल की जलन को समझता
तेरे भी सीने में
होता अगर दिल
दिल की जलन को समझता
बिछड़े दिलो को
मिलादे नहीं तो
बिछड़े दिलो को
मिलादे नहीं तो
मालिक जहा का क्यों
कहलाये तू
हस्ते हुए नैना
नीर बहाए
हस्ते हुए नैना
नीर बहाए
टूटा हुआ दिल गए क्यों
इस दुनिया में हम
आये क्यों