Bimare Mohabbat Ka Itna Sa Fasana

Majrooh Sultanpuri

बीमार मोहब्बत का
इतना सा फसाना है
मरता है कोई तुम पर
जीने का बहाना है

ओ साँसे है च्चि जैसे
दिल है तो दीवाना है
मरता है कोई तुम पर
जीने का बहाना है
ओ बीमार मोहब्बत का

हो ओ ओ ओ ओ
सीखे है मेरे दिल ने
अंदाज़ तेरे दिल के
सीखे है मेरे दिल ने
अंदाज़ तेरे दिल के
कुछ और भी दीवाने
बेचैन हुए मिलके
पहलू में कसक सी है
होंठो पे तराना
मरता है कोई तुम पर
जीने का बहाना है
ओ बीमार मोहब्बत का

हो हो ओ ओ ओ
दिल में तेरी सूरत ने
एक शम्मा जलाई है
दिल में तेरी सूरत ने
एक शम्मा जलाई है
ये रात मोहब्बत की
तकदीर से आई है
धड़कन की सदा तुम लो
खामोश जमाना है
मरता है कोई तुम पर
जीने का बहाना है

हो बीमार मोहब्बत का (हो बीमार मोहब्बत का)
इतना सा फसाना है (इतना सा फसाना है)
मरता है कोई तुम पर (मरता है कोई तुम पर)
जीने का बहाना है (जीने का बहाना है)
हो बीमार मोहब्बत का (हो बीमार मोहब्बत का)

Curiosidades sobre la música Bimare Mohabbat Ka Itna Sa Fasana del Hemant Kumar

¿Quién compuso la canción “Bimare Mohabbat Ka Itna Sa Fasana” de Hemant Kumar?
La canción “Bimare Mohabbat Ka Itna Sa Fasana” de Hemant Kumar fue compuesta por Majrooh Sultanpuri.

Músicas más populares de Hemant Kumar

Otros artistas de Religious