Moula, O Moula
मौला हो मौला
मौला हो मौला
हैय्या ना, हैय्या ना,
हैय्या ना, हैय्या
हैय्या ना, हैय्या ना
हैय्या ना, हैय्या
ज़िंदगी की आग में
काहे को जलाते हो
कागज़ी शरिईर का झोला
भूख मिटाए रे
प्यास बुझाए रे
पानी प्रीत का झोला
झोला हो झोला
हैय्या ना, हैय्या ना
हैय्या ना, हैय्या
हैय्या ना, हैय्या ना
हैय्या ना, हैय्या
गोल हैं मोल हैं
रासते के पहिए
गिरे ना शरिईर का
डोला, हो डोला
गोल हैं मोल हैं
रासते के पहिए
गिरे ना शरिईर का
डोला, हो डोला
कल से बुखार है
सर पे सवार है
सुउरज आग का गोला
गोला, गोला, गोला
हैय्या ना, हैय्या ना
हैय्या ना, हैय्या
हैय्या ना, हैय्या ना
हैय्या ना, हैय्या
आँखें हैं काजल हैं
ज़ुल्फोन के बादल हैं
लगते हैं दिन
रात भाव, भाव
बाज़ारी जिस्मो की
कितने क़िस्मों की
आओ करिइडरों आओ
सुउखी यह फसलें
आदमी की नसलें
मौला हो मौला हो मौला
ज़िंदगी की आग से
मुक्ति दिलाए रे
माँगे भिखारियों का टोला
भूखे भिखारियों का तोला
माँगे भिखारियों का टोला
टोला टोला टोला
ज़िंदगी की आग में
काहे को जलाते हो
कागज़ी शरिईर का झोला
झोला हो झोला
भूख मिटाए रे
प्यास बुझाए रे
पानी प्रीत का झोला
झोला हो झोला
हैय्या ना, हैय्या ना
हैय्या ना, हैय्या
हैय्या ना, हैय्या ना
हैय्या ना, हैय्या
हैय्या ना, हैय्या ना
हैय्या ना, हैय्या