Aadat [Jhankar]
जो कदी छूटे ना वोह
चाहत बुरी
मान ले इश्क़ है
आफत बुरी
चनवर्गी सोहनी फब्बत
रुह की तू बन गयी लत्त
चनवर्गी सोहनी फब्बत
रुह की तू बन गयी लत्त
बड़ी ही नशीली संगत तेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी
बेताबियों में तेरी
जायेगी जान ये मेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी
चनवर्गी सोहनी फब्बत
रुह की तू बन गयी लत्त
बड़ी ही नशीली संगत तेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी
बेताबियों में तेरी
जायेगी जान ये मेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी
आ आहाँ हाँ
आ आहाँ हाँ
दिल ने जिसे अपना कहा
ऐ हमसफ़र तू है वही
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी
ये तय अब तो जीना मेरा है
तेरी गली
दिल की दुनिया मे तुझे पाने की दुआए चली
अब इबादत मे तेरी जाएगी जा ये मेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी
चनवर्गी सोहणी फब्बत
रूह की तू बन गयी लत
बड़ी ही नशीली संगत तेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी
यारा यारी तेरी लगती जैसे कोई जादूगरी
हर लम्हा तेरी याद तू है पहेली मुराद तू आखरी
पास है तू मेरी तड़प को राहत मिले
तेरे बारे मे जब सोचु मैं जन्नत मिले
गुस्ताखियो मे तेरी जाएगी जा ये मेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी
चनवर्गी सोहणी फब्बत
रूह की तू बन गयी लत
बड़ी ही नशीली संगत तेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी